बहादुरगढ़ में चप्पल फैक्ट्री में भीषण आग, जान बचाने दौड़े श्रमिक, धुएं का उठा गुबार

harshita's picture

RGA न्यूज़

बहादुरगढ़ में चप्पल फैक्ट्री से उठता धुएं का गुबार।

हरियाणा के बहादुरगढ़ में भीषण हादसा। आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में चप्पल फैक्ट्री में भीषण आग लगी। फैक्ट्री के वर्कर जान बचाकर भागे। फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर में आग लगी। दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया जा 

बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ में एक चप्पल फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची हुई हैं। फैक्ट्री में आग लगते ही तमाम श्रमिक जान बचाने के लिए बाहर की तरफ दौड़े। फैक्ट्री के भूतल से कुछ कच्चा सामान निकाल लिया गया है। बाकी सब आग की भेंट चढ़ गया। अभी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीमें पांच घंटे तक जुटी रहीं भूतल के अलावा प्रथम और द्वितीय तल पर भी भीषण आग लगी। दूर तक धुएं का गुबार फैल गया।

जानकारी के मुताबिक, यहां के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (एमआइई) में दोपहर 12 बजे के करीब फैक्ट्री में आ लग गई। फैक्ट्री में 100 से ज्यादा कर्मी काम कर रहे थे। आग का पता लगने पर कर्मचारी बाहर की ओर भागे। सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पांच घंटे  की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्राथमिक सूचना के अनुसार मशीन ऑयल के रिसाव के चलते आग लगी।

बहादुरगढ़ की फुटवियर फैक्ट्री में आग लगने के बाद बाहर निकले कामगार।

फैक्ट्री वर्करों ने किया आग बुझाने का प्रयास

फैक्ट्री वर्करों के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर आ लगी। लपटें उठती देख फैक्ट्री कर्मचारियों ने पहले तो अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर विफल रहे। इसके बाद हालात काबू से बाहर होते देख दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने के लिए रास्ता ढूंढने में दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस कारण आग बुझाने में पांच घंटा का वक्त लग गया

बहादुरगढ़ की फुटवियर फैक्ट्री में लगी आग बुझाने का प्रयास करते दमकल कर्मचारी।

बेसमेंट से निकाला कच्चा माल

फैक्ट्री वर्करों के मुताबिक, मशीन ऑयल के रिसाव के कारण बेसमेंट में आग लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। प्रथम तल और फिर द्वितीय तल भी आग की लपटों में घिर गया। वर्करों ने भूतल से कच्चा माल निकाल लिया। लेकिन फैक्ट्री का बाकी सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग के चलते लाखों के नुकसान का अंदेशा है। फुटवियर फैक्ट्री में आग लगने से धुएं का गुबार उठा। इससे आस-पास रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.