चंडीगढ़ में लगभग 5 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, एक दिन में 9 हजार से ज्यादा ने कराया टीकाकरण

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

चंडीगढ़ में 95.15 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं।

चंडीगढ़ में अब तक 498752 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। 25412 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 15108 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 23185 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14912 दूसरी डोज

चंडीगढ़। महा टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण कराया। पहली बार शहर में नौ हजार के पार लोगों ने वैक्सीन लगवाई।कुल 9,190 लोगों ने टीकाकरण कराया। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 6,704 लोगों का टीकाकरण किया गया। 18 से 44 साल की उम्र के 6,472 लोगों ने टीकाकरण कराया।

अब तक 4,98,752 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। 25,412 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 15,108 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 23,185 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,912 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 18 से 44 साल की उम्र के 1,68,426 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 388 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

विभाग 45 से 60 साल की उम्र के 1,19,976 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 15,550 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 80,039 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 35,756 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। शहर में 94 फीसद से अधिक हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 26,966 हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। 25,412 यानी 94.24 फीसद हेल्थ केयर वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। 24,366 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 23,185 यानी 95.15 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं।

शहर में आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट और टीकाकरण के लिए मोबाइल टीम भेजी जाएगी। इन मोबाइल टीम के जरिये जाकर लोग फ्री कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन का फायदा उठा सकते हैं।

आज यहां आएगी कोरोना टेस्टिंग मोबाइल टीम

  • एमटी नंबर-1 सुखना लेक
  • एमटी नंबर-2 आइएसबीटी सेक्टर-17
  • एमटी 45 बुड़ैल गांव
  • एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन
  • एमटी 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मार्डन हाउसिंग काम्पलेक्स मनीमाजरा
  • एमटी 6 सब्जी मंडी सेक्टर-26
  • एमटी 7 सेंट्रल जोन कंटेनमेंट एरिया

शहर में आज यहां आएगी मोबाइल वैक्सीनेशन टीम

  • सेक्टर-32 ए स्थित सॉपिंस स्कूल
  • सेक्टर-27 डी स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन
  • सेक्टर-29 ए स्थित सेवा धाम/भारतीय विकास परिषद
  • सेक्टर-35 बी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
  • सेक्टर-25 कम्युनिटी सेंटर
  • मनीमाजरा इंदिरा कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर
  • किशनगढ़ गुरुद्वारा साहिब
  • सेक्टर-40 बी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जुन देव जी
  • सेक्टर-40 सी स्थित शिव शक्ति मंदिर
  • सेक्टर-45 स्थित बंगला खेड़ा मंदिर
  • सेक्टर-32सी स्थित रीजनल इंस्टिट्यूट आफ कॉपरेटिव मैनेजमेंट
  • सेक्टर-40 बी स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  • सेक्टर-44 बी स्थित सरकारी स्कूल
  • विकास नगर स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल
  • बेहलाना स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.