RGA न्यूज़
आगरा के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार काेे ऑनलाइन देखा जा सकता है।
क्षेत्र बजाजा कमेटी ने विद्युत शवदाह गृह पर की शुरुआत। कोरोना काल में मृतकों के स्वजनों की वेदना को देखकर आया था विचार। सुविधा के लिए विद्युत शवदाह गृह के कार्यालय पर संपर्क करने पर लिंक मिल जाएगा। पासवर्ड डालते ही अंतिम संस्कार स्मार्ट फोन पर लाइव देखा जा सकेगा।
आगरा, ताजगंज विद्युत शवदाह गृह पर मृतक के अंतिम संस्कार को घर बैठे दिखाने के लिए क्षेत्र बजाजा कमेटी ने आनलाइन सुविधा शुरू की है। कोरोना काल में मृतकों के स्वजनों की वेदना को देखकर कमेटी को यह विचार आया था। उस समय लोग चाहकर भी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अपने प्रियजनों की अंतिम यात्रा में शामिल होना तो दूर की बात है, अंतिम दर्शन तक नहीं कर पा रहे थे।
क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा ताजगंज विद्युत शवदाह गृह का संचालन किया जाता है। यहां शनिवार दोपहर एडीए के सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने लिंक का बटन दबाकर मृतक के अंतिम संस्कार को घर बैठे देखने के लिए शुरू की गई आनलाइन सुविधा की शुरुआत की। खाली भट्टियों का लाइव किया गया। कमेटी की पहल को एडीए सचिव ने सराहा। क्षेत्र बजाजा कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल ने उन्हें अवगत कराया कि प्रदेश में बनाए गए विद्युत शवदाह गृहों में केवल आगरा का विद्युत शवदाह गृह ही चालू है। ताजगंज विद्युत शवदाह गृह के प्रभारी संजीव गुप्ता व राहुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में भयावह स्थिति थी। मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने की वेदना परिवारीजनों में थी। इससे अंतिम संस्कार को घर बैठे दिखाने का विचार आया और इसके लिए प्रयास किए गए।
क्षेत्र बजाजा कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस सुविधा के लिए विद्युत शवदाह गृह के कार्यालय पर संपर्क करने पर लिंक मिल जाएगा। पासवर्ड डालते ही मृतक का अंतिम संस्कार स्मार्ट फोन पर लाइव देखा जा सकेगा। टीएन अग्रवाल, अनिल जिंदल, राकेश अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, संजय बंसल, विपिन जिंदल, किशन अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल आदि मौजूद रहे।
चार-पांच दिन पूर्व किया था लाइव
विद्युत शवदाह गृह पर मृतक का अंतिम संस्कार आनलाइन दिखाने की सेवा की शुरुआत जरूर शनिवार को हुई है, लेकिन चार-पांच दिन पूर्व अंतिम संस्कार का लाइव किया जा चुका है। प्रभारी संजीव गुप्ता ने बताया कि मृतक के स्वजनों के आग्रह पर सूरत में बैठे लोगों को अंतिम संस्कार लाइव दिखाया गया था।