सियासत गर्माई : पंजाब में फिर अपने व बाहरी पर घिरे केजरीवाल, आक्‍सीजन मामले में बुरे फंसे

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

पंजाब के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

Punjab Politics दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने व बाहरी के मुद्दे पर पंजाब में घिर गए हैं। वह आक्‍सीजन के मामले में अपने बयान से अन्‍य दलों के निशाने पर आ गए हैं

चंडीगढ,। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान 'मैं अपनी दिल्ली के दो करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा' को लेकर पंजाब में सियासत गर्मा गई है। इसके साथ ही केजरीवाल एक बार फिर 'अपने व बाहरी' पर घिर गए हैं। केजरीवाल के रवैये से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने लुधियाना सहित प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को केजरीवाल के पुतले फूंके। कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (SAD) और भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधा है।

'मैं अपनी दिल्ली के दो करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा' बयान को लेकर दिल्ली सीएम पर चौतरफा हमला

केजरीवाल के बयान ' मैं अपनी दिल्‍ली के दो करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा' को लेकर उन पर पंजाब में चौतरफा हमला हो रहा है। कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल के नेताओं ने केजरीवाल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि वह पंजाब और पंजाबियों को हमेशा दोयम दर्जे में रखते हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब में आप के ही कई विधायक आरोप लगाते रहे हैं कि केजरीवाल पंजाब के लोगों पर भरोसा न करके दिल्ली के लोगों को थोपते रहते हैं।

केजरीवाल को क्या पंजाब के लोगों से कोई वास्ता नहीं है : बलबीर सिद्धू

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल के लिए क्या दिल्ली के लोग ही जरूरी हैं, पंजाब के लोगों से उनका कोई वास्ता नहीं है? दिल्ली के लोगों को अपना बताने वाले केजरीवाल के लिए क्या पंजाब के लोग ऐसे संकट के समय अब बेगाने हो गए? कांग्रेस विधायक सुनील दत्ती ने कहा कि केजरीवाल ने हमेशा ही स्वार्थ की राजनीति की है। दुख का विषय तो यह है कि आपदा में भी उन्होंने दिल्ली की चिंता करते हुए झूठ बोला, जबकि उस समय जरूरत देश के हर नागरिक की जान बचाने की थी।

तो किस मुंह से पंजाब में चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं केजरीवाल : अश्वनी शर्मा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि केजरीवाल का हर समय दोहरा चेहरा रहा है। पंजाब को लेकर हमेशा उनका डबल स्टैंड रहा, चाहे एसवाइएल नहर का मामला हो या फिर आक्सीजन संकट का। पंजाब में जब वह होते हैं तो कुछ बोलते हैं और पंजाब की सीमा पार करते ही उनकी भाषा बदल जाती है। अगर दिल्ली वाले ही उनके अपने हैं तो वह पंजाब में किस मुंह से अपनी पार्टी को चुनाव लड़वाना चाहते हैं? केजरीवाल से बड़ा मौकापरस्त राजनीतिक व्यक्ति कोई नहीं है।

दिल्ली में वैक्सीनेशन का भी घोटाला निकलेगा : राजिंदर भंडारी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. राजिंदर भंडारी और मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन ने केजरीवाल सहित दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को ड्रामेबाज करार दिया। उन्होंने कहा कि उनका मानवता से कोई लेना-देना नहीं है। वह पंजाबियों के हमदर्द बनने का नाटक करते हैं। भंडारी ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीनेशन का भी घोटाला निकलेगा, क्योंकि दिल्ली वालों को वैक्सीन संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।

मजीठिया ने कहा, केजरीवाल के झूठ के कारण पंजाब व अन्‍य राज्‍याें में लोगों की मौत हुई

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि आक्सीजन को लेकर केजरीवाल के झूठ बोलने और देश को गुमराह करने के कारण पंजाब में जहां कई जानें गईं वहीं अन्य कई राज्यों में लोग तड़प-तड़प कर मरे। इससे बड़ा पाप कोई नहीं हो सकता। केजरीवाल ने अपनी प्रशासनिक विफलता छिपाने के लिए लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.