![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-crime_in_meerut_21738904_1.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा पुलिस ने 20 मुकदमों में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है।
ताजगंज से दो मुकदमों में वांछित था लोहामंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर। हरीपर्वत के सोंठ की मंडी में जूता कारोबारी के परिवार पर हमले में था नामजद। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने विभव नगर सेक्टर-2 के पास दबोच लिया।
आगरा, ताजगंज से दो मुकदमों में वांछित लोहामंडी थाने के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह हरीपर्वत थाने मे दो सप्ताह पहले दर्ज हुए जानलेवा हमले के मुकदमे में भी नामजद था। हिस्ट्रीशीटर को विभव नगर पुलिया के पास शुक्रवार की देर रात पुलिस ने दबोच लिया।
इंस्पेक्टर ताजगंज उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि लोहामंडी, सैयदपाड़ा के रहने वाले अलीशेर के खिलाफ ताजगंज थाने में आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं। वह लोहामंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं। शुक्रवार की देर रात पुलिस को उसके विभव नगर सेक्टर-2 पुलिया के पास होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अलीशेर को शनिवार को जेल भेज दिया गया।
हरीपर्वत के सोंठ की मंडी में नौ जून को जूता कारोबारी हाजी आजाद के घर पर हथियारबंद लोगाें ने हमला बोल दिया था। हाथ में तलवार लिए हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया था। हाजी आजाद पक्ष द्वारा दर्ज कराए दर्ज कराए गए मुकदमे में 16 लोग नामजद थे। इसमें अलीशेर भी आरोपित था।