![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_06_2021-power_cut_21774486_0.jpg)
RGAन्यूज़
जालंधर में कल 19 इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
जालंधर के फीडर की मुरम्मत लेकर शहर के 19 इलाकों इलाकों में छह घंटे तक बंद रहेगी। फोकल प्वाइंट से चलते 11केवी फीडर की मरम्मत को लेकर 27 जून को बिजली बंद रहेगी। वहीं दूसरी तरफ काहनपुर 11केवी फीडर की मरम्मत को लेकर भी कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी
जालंधर। जालंधर के फीडर की मुरम्मत लेकर रविवार को शहर के 19 इलाकों इलाकों में छह घंटे तक बंद रहेगी। फोकल प्वाइंट से चलते 11केवी फीडर की मरम्मत को लेकर 27 जून को इन इलाकों में गोबिंद नगर, हरगोबिंद नगर, अमन नगर, गुज्जापीर, सैनी कालोनी, दादा कालोनी, शशि नगर, गदईपुर, अमर गार्डन, कमल पार्क में बिजली सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेग। वहीं दूसरी तरफ काहनपुर 11केवी फीडर की मरम्मत को लेकर बिजली इन इलाकों में ट्रांसपोर्ट नगर, राम बाग, परशु राम, इंडस्ट्री एरिया, थ्री स्टार कालोनी, बाबा दीप सिंह नगर, पंजाबी बाग, रायेपुर, जेजे कालोनी में बिजली सुबह दस से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिंदर सिंह बांसल ने कहा कि फीडर की मरम्मत लेकर बिजली विभिन्न इलाकों में बंद रहेगी। इन इलाकों में पांच-छह घंटे का कट लग रहा है।
बिजली चोरी करने वालों पर लगा 4.50 लाख रुपये का जुर्माना
जासं, जालंधर। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर पावरकाम की इंफोर्समेंट विंग का शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार को विंग टीम ने भोगपुर, नकोदर, कपूरथला, बंगा, जालंधर व होशियारपुर शहरों में दबिश की। छापेमारी दौरान दो खेतीबाड़ी मोटर के माध्यम से बिजली चोरी की जा रही थी। उन पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बिजली एक्ट के मुताबिक बिजली चोरी का मामला भी दर्ज किया जाएगा। 20 केस अधिक लोड बढ़ाने वाले उपभोक्ताओं के पकड़े गए। उन पर मौके पर ही 1.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
विंग के डिप्टी चीफ इंजीनियर रजत शर्मा ने कहा किसान, उपभोक्ता बिजली चोरी ना करें। बिजली का अधिक लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जल जाते है। इससे किसानों व उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई से वंचित रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली सप्लाई दे रहा है।