![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-26agcd121_21776251_63033.jpg)
RGA न्यूज़
महुअर में उप स्वास्थ्य केंद्र से फर्नीचर भी समेट ले गए चारे
अछनेरा के गावं महुअर का मामला एएनएम ने थाने में दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी
आगरा उप स्वास्थ्य केंद्र से शुक्रवार रात चोर हजारों का माल ले गए। एएनएम ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
विकास खंड अछनेरा के गांव महुअर में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र को डिलीवरी प्वाइंट बना दिया गया है। यहां एएनएम गीता सारस्वत तैनात हैं। शनिवार सुबह सात बजे गीता स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचीं तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। एएनएम ने प्रधान पति चंदन सिंह को मौके पर बुला लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। एएनएम ने बताया कि चोर केंद्र से अलमारी, लोहे का गेट, पेंटिंग मशीन, डिलीवरी टेबल, तीन पंखे, आठ कुर्सी, मेज, स्टूल आदि सारा सामान समेट ले गए। इंस्पेक्टर अछनेरा उदयवीर मलिक ने बताया कि मामले में मामले की जांच की जा रही है। मेगलपुरा में मंदिर से पीतल के घंटे चोरी