![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-26agcd51_21776210_61019.jpg)
RGA न्यूज़
मध्यप्रदेश से हथियार बेचने आ रहे तस्कर, तीन गिरफ्तार
दो तमंचे एक देसी पिस्टल व कारतूस बरामद जैतपुर पुलिस को मिली कामयाबी
आगरा:- मध्यप्रदेश से बिक्री के लिए अवैध हथियार लाए जा रहे थे। जैतपुर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो तमंचे, एक देसी पिस्टल और कारतूस भी मिले हैं।
एसओ जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह के मुताबिक पकड़े गए हथियार तस्करों में पवन निवासी महुआशाला, खेड़ा राठौर, दीपक कुशवाह निवासी भिंड, मध्यप्रदेश और बंटी कुशवाह निवासी द्वारिका कालोनी, भिंड, मध्यप्रदेश शामिल हैं। तीनों हथियारों की तस्करी करते हैं। शुक्रवार की शाम को वे भिंड से दो तमंचे, एक देसी पिस्टल व कारतूस आगरा बिक्री के लिए ले जा रहे थे। जैतपुर-भिंड मार्ग पर कान्हरपुरा की पुलिया के पास पुलिस चेकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें पकड़ने वालों में एसआइ सौरभ सिंह, सत्यप्रकाश, राकेश कुमार, संजय कुमार, अवनीश कुमार शामिल रहे। कंटेनर छुड़ाने के लिए आया गोतस्कर खंदौली में गिरफ्तार