![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-26agcd16_21776198_6112.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार पलटी, दो की मौत
कानपुर से कार से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे सगे भाइयों समेत पांच युवक फतेहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार रात हुआ हादसा तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
आगरा। कानपुर से गंगा स्नान करने हरिद्वार जा रहे युवकों की कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद क्षेत्र में पलट गई। हादसे मे दो युवकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
कानपुर नगर के किदवई नगर निवासी आदित्य शुक्ला (19) पुत्र अवधेश शुक्ला अपने साथी व कानपुर नगर के गोविंद नगर निवासी मयंक वर्मा (22) पुत्र जितेंद्र वर्मा, शुभम मिश्रा, मयूर वर्मा और मंजीत गिरि के साथ शुक्रवार शाम क्रेटा कार से हरिद्वार जाने के लिए निकले थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद क्षेत्र में रात करीब 11:30 बजे पहुंचे। इंस्पेक्टर फतेहाबाद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर 23.200 किलोमीटर पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में आदित्य शुक्ला और मयंक वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मंजीत गिरि, मयूर और शुभम घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि शुभम और मयूर के बारे में निवास स्थान के बारे में जानकारी की जा रही है। अन्य तीनों के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है। सूचना मिलते ही स्वजन में मचा कोहराम
हादसे में दो की मौत के बाद स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस से हादसे की सूचना मिलते ही फतेहाबाद के लिए दौड़ पड़े। पुलिस के मुताबिक मयंक और मयूर सगे भाई थे। उनके पिता की कानपुर में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। इनकी दुकान पर ही मंजीत गिरि काम करता था। वहीं आदित्य शुक्ला परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। घर में मां, बड़ी बहन और दादी ही हैं। पुलिस के मुताबिक संभवत: हादसा झपकी आने के कारण हुआ।