RGA न्यूज़
तेहरा में ग्राहक सेवा केंद्र से 85 हजार रुपये लूटे
बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा और चाकू दिखाकर की वारदात सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही सैंया पुलिस
आगरा। बाइक सवार बदमाश तेहरा में ग्राहक सेवा केंद्र से 85 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। जाते समय उन्होंने कर्मचारी को दुकान में ही बंद कर बाहर से शटर गिरा दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
सैंया के नगला निहाल, बिरहरू निवासी योगेंद्र का आगरा-ग्वालियर हाईवे स्थित तेहरा बाग चौराहे पर ग्राहक सेवा केंद्र है। योगेंद्र ने बताया कि शनिवार दोपहर को दुकान पर कर्मचारी बृजपाल अकेला था। तभी बाइक पर दो युवक पहुंचे। एक ने चाकू निकाल लिया और दूसरे ने तमंचा। उन्होंने काउंटर में रखे 85 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये लेकर दोनों बदमाशों ने दुकान का शटर बंद कर भाग निकले। बृजपाल के शोर मचाने पर लोग जुटे तब उसे शटर खोलकर बाहर निकाला। कंट्रोल रूम की सूचना पर सीओ खेरागढ़ भरत पांडे, इंस्पेक्टर सैंया हंसराज भदौरिया पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। बृजपाल ने पुलिस को बताया कि बदमाशों में एक युवक एक सप्ताह पूर्व दुकान पर आया था। तब उसने पीने के लिए पानी भी मांगा था। इंस्पेक्टर का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। साप्ताहिक बंदी का दिन चुना
साप्ताहिक बंदी के चलते तेहरा चौराहे पर अधिकांश दुकानें बंद थीं। इसलिए बदमाशों ने शनिवार का दिन चुना। ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी बृजपाल ने बताया कि बैंक बंद होने के चलते एक ग्राहक के 45 हजार रुपये आए थे। इसके अलावा दुकानदारी का पैसा था, बदमाश लूट ले गए। दो लुटेरे गिरफ्तार, मोबाइल और तमंचा बरामद