कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करना पड़ गया भारी, सीआरपीएफ जवान के खाते से एक लाख की ठगी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करना पड़ गया भारी, सीआरपीएफ जवान के खाते से एक लाख की ठगी

कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करना एक बार फिर से भारी पड़ गया है। सीआरपीएफ में तैनात जवान के बैंक खाते से ठगों ने एक लाख रुपये निकाल लिए हैं। परेशान कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है

हल्द्वानी,कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करना एक बार फिर से भारी पड़ गया है। सीआरपीएफ में तैनात जवान के बैंक खाते से ठगों ने एक लाख रुपये निकाल लिए हैं। परेशान कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेने के लिए कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया गया। जिस पर बात तो नहीं हो सकी लेकिन कुछ देर बाद अज्ञात नंबर से पीड़ित को फोन कॉल आई। जिसमें खुद को एसबीआई कस्टमर केयर से बताते हुए समस्या के बारे में जानकारी मांगी गई। बैंक से लोन लेने के लिए पीड़ित ने अपने भाई महाराष्ट्र में तैनात सीआरपीएफ जवान के ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी स्थित बैंक खाते का डिटेल बता दिया। इसके बाद ठग ने सीआरपीएफ जवान को फोन किया।

सीआरपीएफ जवान भी झांसे में आ गया और यकीन करते हुए ठग को ओटीपी बता दी। जिसके बाद कस्टमर केयर वाले ठग ने फोन में पिक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करने को कहा। एप डाउनलोड करने के बाद पीड़ित के खाते से चार बार में एक लाख रुपये कट गए। पैसे कटने के बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। ऐसे में उन्होंने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गूगल पर सर्च किया नंबर तो निश्चित है ठगी

कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर खोजने का मतलब है कि ठगी होना निश्चित है। क्योंकि ठगों ने गूगल में जगह-जगह कस्टमर केयर नंबर डाल दिए हैं। जिसमें पिज़्ज़ा डिलीवरी, ऑनलाइन सामान, कस्टमर केयर नंबर, बैंक खाता आदि से जुड़ी जानकारियों के लिए वह फर्जी तरीके से अपना नंबर डाल देते हैं और लोग नकली कस्टमर केयर के झांसे में आकर ठगी का शिकार होते हैं। जिसके लिए जिले की साइबर पुलिस लंबे समय से लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है। जिले के साइबर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में कस्टमर केयर नंबर गूगल पर न सर्च करें।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.