![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_132.jpg)
RGA न्यूज़
एटा के चालक संजीव की हत्या के मामले में पुलिस तीसरे दिन भी खाली हाथ रही।
एटा के चालक संजीव की हत्या के मामले में पुलिस तीसरे दिन भी खाली हाथ रही। हालांकि पुलिस की जांच किसी परिचित पर ही घूम रही है। कार से निकलते दिख रहे शख्स की भी पहचान की जा रही है
अलीगढ़, एटा के चालक संजीव की हत्या के मामले में पुलिस तीसरे दिन भी खाली हाथ रही। हालांकि पुलिस की जांच किसी परिचित पर ही घूम रही है। कार से निकलते दिख रहे शख्स की भी पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ सुराग मिले हैं, जिनकी मदद से जल्द घटना से पर्दा उठाया जाएगा।
कमालपुर के रास्ते पर खड़ी मिली थी कार
एटा के थाना जलेसर के बड़ावली निवासी 45 वर्षीय संजीव यादव यहां महुआखेड़ा थाना क्षेत्र की शिवलोक कालोनी में परिवार के साथ रहते थे। संजीव कासिमपुर पावर हाउस में लगी डेल्टा कंपनी के चालक थे। पुलिस के मुताबिक, संजीव ग्रीन पार्क से कंपनी के एक अधिकारी को रोजाना पावर हाउस लेकर जाता था। बुधवार को अधिकारी नहीं गए। लेकिन, संजीव कार लेकर निकला था। सुबह करीब 10 बजे उसे ग्रीन पार्क के आसपास देखा गया। उसके बाद कोई पता नहीं चला। गुरुवार को ही स्वजन ने महुआखेड़ा थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बुधवार दोपहर तीन बजे के बाद से ही एक्सयूवी कार (यूपी 16 एयू 3841) एटा चुंगी से कमालपुर को जाने वाले रास्ते पर चौराहे से 20 कदम दूर खड़ी थी, शीशे लाक थे। चौराहे के पास हुई इस घटना को देखकर लग रहा है कि किसी परिचित ने ही इसे अंजाम दिया है।
सिर पर चोट लगने से मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई है। ऐसे में ये भी हो सकता है कि संजीव की हत्या करने के बाद कार को वहां खड़ा कर दिया गया हो। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।