कालोनी में बदमाशों का आतंक, चोरी में असफल हुए तो की फायरिंग

harshita's picture

RGA न्यूज़

फाफामऊ के न्‍यू शांतिपुर कालोनी में हवाई फायरिंग कर बदमाशों के फरार होने के बाद जुटी भीड़।

न्यू शांतिपुरम कालोनी में शनिवार की रात आधा दर्जन बदमाश चोरी की नीयत से एक घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ने लगे। लोगों ने घेरा तो असलहों से हवाई फायरिंग की। फायरिंग से लोग सहम गए और इसका फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए।

प्रयागराज, बदमाशों का आतंक प्रयागराज में अधिक हो गया है। अब चोरी करने चोर नहीं बल्कि बदमाश सक्रिय हैं। इसका नमूना फाफामऊ थाना क्षेत्र के न्यू शांतिपुरम कालोनी में शनिवार की रात दिखा। चोरी में असफल बदमाशों ने आतंक फैलाने के लिए फायरिंग की। पुलिस पहुंची और कांबिंग करके उन्‍हें पकड़ने की कोशिश लेकिन सफलता नहीं मिली। कालोनी में रहने वालों में दहशत है।

आधा दर्जन बदमाशों को लोगों ने घेर लिया

न्यू शांतिपुरम कालोनी में शनिवार की रात करीब एक बजे उज्जवल पांडे के घर करीब आधा दर्जन की संख्‍या में बदमाश चोरी की नीयत से पहुंचे। बदमाश घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ने लगे। इसी दौरान पहले से सतर्क कालोनी के लोगों ने शोर मचाया। बदमाश जब चारों ओर से घिर गए तो पकड़े जाने के भय से उन्‍होंने असलहों से कई राउंड हवाई फायरिंग की। फायरिंग से लोग सहम गए और इसका फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए।

घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, पकड़ में नहीं आए

इसी बीच सूचना पर पहुंची फाफामऊ पुलिस भाग रहे बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। हालांकि सफलता नहीं मिली। बदमाशों का देर रात तक भी पता नहीं लग सका। फाफामऊ थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद सोनकर का कहना है कि रात में पुलिस की कई टीम बनाई गई हैं और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर कालोनी में हुई चोरियों का खुलासा किया जाएगा।

न्‍यू शांतिपुर कालोनी में चोरों का आतंक

इन दिनों फाफामऊ की न्‍यू शांतिपुरम कालोनी में चोरों का आतंक है। आए दिन रात के अंधेरे में चोरी की घटनाओं काे अंजाम दिया जा रहा है। इससे कॉलोनी के लोग रतजगा कर अपने घरों की रखवाली करने को मजबूर हैं। कालोनी के लोगों का कहना है कि रात में घरों की रखवाली करें की सुबह नौकरी और व्यवसाय करें। इसके पूर्व चोरी की कई घटनाएं कालोनी में हो चुकी हैं लेकिन किसी भी घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। इससे चोरों के हौसले बुलंद है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.