![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-gold1_21776512.jpg)
RGA न्यूज़
14 जून को सोने का दाम 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम था। उसके बाद सोने का रेट कम होने लगा।
15 को सोने का रेट 49150 रुपये 16 को पीली धातु का दाम 49700 रुपये 17 को सोने का दाम 49200 रुपये 18 जून को सोने का रेट 1100 रुपये कम होकर 48600 रुपये तक पहुंच गया था।
प्रयागराज, वैसे तो सराफा बाजार में सोना-चांदी का रेट ऊपर-नीचे लगा ही रहता है। वहीं करीब एक पखवाड़े से सोने के रेट में नरमी बनी है। आंकड़ाें पर गौर करें तो सोने के दाम में 200-400 रुपये तक की गिरावट और तेजी का सिलसिला बना रहा। हालांकि इस दौरान सोना 50 हजार रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर सका। 14 जून को सोने का दाम 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम था। उसके बाद से सोना टूटना शुरू हो गया।
पिछले सप्ताह सोने के रेट पर डालें नजर
15 को सोने का रेट 49150 रुपये, 16 को पीली धातु का दाम 49700 रुपये, 17 को सोने का दाम 49200 रुपये, 18 जून को सोने का रेट 1100 रुपये कम होकर 48600 रुपये तक पहुंच गया था। 19 और 20 जून को साप्ताहिक बंदी थी। 21 जून को सोने का रेट 48500 रुपये, 22, 23, 24 और 25 जून को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम बना रहा। इधर, दो दिनों की साप्ताहिक बंदी है। अगले सप्ताह भी दाम में कमी होने के आसार हैं।
सराफा बाजार में आइए जानें चांदी का भाव
अगर चांदी की कीमतों की बात करें तो 24 जून को चांदी का रेट 69500 रुपये, 25 जून को 70000 रुपये किलो थी। 21 जून को चांदी का रेट 72 हजार रुपये, 22 जून मंगलवार को चांदी का रेट 68500 रुपये किलो था। 23 जून बुधवार को भी चांदी का दाम 68500 रुपये था। जबकि 14 जून (सोमवार) को चांदी का रेट 72000 रुपये और 15 जून (मंगलवार) को चांदी का रेट बढ़कर 73000 रुपये किलो हो गया था
सोना-चांदी का रेट कच्चे तेल की कीमतों पर है निर्भर
प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सोने और चांदी का रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार और कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर होता है। सोने के रेट में और कमी के आसार सोमवार को है।