बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रयागराज में रेलवे पुल निर्माण का काम प्रभावित, समेटा गया सामान

harshita's picture

RGA न्यूज़

गंगा का जलस्तर बढने पर दारागंज कछार में बढा गंगा का पानी।।

आरवीएनएल के प्रोजेक्‍ट मैनेजर वीके अग्रवाल ने बताया कि गंगा में पानी बढऩे से भारी सामान समेटा जा रहा है। झूंसी की ओर ऊपरी हिस्से में पिलर निर्माण व कार्यशाला में काम चलता रहेगा। जमीन के लिए सेना की अनुमति का इंतजार है।

प्रयागराज, बरसात के मौसम के साथ गंगा का जलस्तर भी बढऩे लगा है। ऐसे में प्रयागराज रामबाग-वाराणसी रेलखंड में गंगा पर बन रहे रेलवे पुल का काम प्रभावित हुआ है। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के कर्मचारियों ने भारी सामान समेटना शुरू कर दिया है।

आठ क्रेन, तीन अस्थायी साइट बॉक्स (आफिस के चैंबर) व सरिया हटाने का काम शुरू

प्रयागराज से वाराणसी वाया दारागंज रेलमार्ग पर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम चालू है। प्रयागराज रामबाग पूर्वोत्तर रेलवे का अंतिम स्टेशन है। प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशनों के बीच गंगा पर रेलवे पुल का निर्माण किया जा रहा है। अब गंगा का जलस्तर बढऩे से आठ क्रेन, तीन अस्थायी साइट बॉक्स (आफिस के चैंबर) व सरिया आदि हटाई जा रही है। 25 में 11 पिलर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। फिलहाल, ढलाई का काम चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि वर्कशॉप और झूंसी की ओर ऊपरी हिस्से पर तीन क्रेन रखकर निर्माण कार्य चलता रहेगा।

जमीन के लिए सेना से अनुमति का इंतजार

दारागंज स्टेशन की तरफ सेना की जमीन है। ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे ने सेना से वह जमीन मांगी है। इसके लिए पत्र भेजा गया है। सेना से अनुमति मिलने का इंतजार है। फिर बरसात के समय भी दारागंज की ओर तीन पिलर के निर्माण के लिए काम चलेगा।

झूंसी की ओर ऊपरी हिस्‍से में चलता रहेगा पुल निर्माण का काम

आरवीएनएल के प्रोजेक्‍ट मैनेजर वीके अग्रवाल ने बताया कि गंगा में पानी बढऩे से भारी सामान समेटा जा रहा है। झूंसी की ओर ऊपरी हिस्से में पिलर निर्माण व कार्यशाला में काम चलता रहेगा। जमीन के लिए सेना की अनुमति का इंतजार है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.