सिक्योरिटी गार्ड की गोली से घायल राजेश लड़ रहा जिंदगी की जंग

harshita's picture

RGA न्यूज़

 सिक्योरिटी गार्ड की गोली से घायल राजेश लड़ रहा जिंदगी की जंग

बैंक आफ बड़ौदा बैंक के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा गोली मारे जाने से लहुलूहान राजेश अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। अत्यधिक रक्तस्त्राव के चलते उनके शरीर में रक्त की कमी हो गई है।

बरेली:- बैंक आफ बड़ौदा बैंक के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा गोली मारे जाने से लहुलूहान राजेश अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। अत्यधिक रक्तस्त्राव के चलते उनके शरीर में रक्त की कमी हो गई है। यह तब है जब उनके चार यूनिट ब्लड चढ़ चुका है। गंगाशील अस्पताल के डाक्टरों ने पत्नी प्रियंका राठौर से अगले 72 घंटे बेहद अहम होने की बात कही है। साफ है कि यदि समय रहते बैंक प्रबंधन उसे अस्पताल पहुंचा देता तो यह नौबत न आती। इधर, शनिवार को आरोपित सिक्योरिटी गार्ड केशव प्रसाद मिश्रा को कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया।

मूलरूप से पीलीभीत के मुहल्ला हबीबुल्ला खान शुमाली निवासी राजेश कुमार राठौर रेलवे की नार्थ कालोनी में रहते हैं। वह रेलवे में टेलीकाम मैकेनिक हैं। शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे राजेश पासबुक प्रिंट कराने के लिए स्टेशन रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा की बैंक पहुंचे। मास्क न पहनने पर बैंक के सिक्योरिटी गार्ड केशव प्रसाद मिश्र ने उन्हें रोक लिया। इस पर विवाद हुआ। विवाद के बाद राजेश वापस घर गए और मास्क पहनकर दोबारा आए। दोबारा फिर विवाद हुआ जिसके बाद केशव प्रसाद मिश्र ने अपनी दो नाली बंदूक से राजेश की जांघ में गोली मार दी। इससे वह लहुलूहान हो गया। जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें गंगाशील अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आपरेशन के बाद गोली निकाली गई।

गुस्से में था तो मार दी गोली

सिक्योरिटी गार्ड केशव प्रसाद मिश्र से कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ कि तो वह बताता रहा कि गोली अपने आप चल गई। जबकि सीसीटीवी में वह साफ रूप से गोली मारते हुए दिख रहा था। शनिवार को जब उसे जेल भेजा जाने लगा तब उसने कहा कि गोली अपने आप नहीं चली थी। मास्क पहनने पर टोका था तो राजेश बाहर देख लेने की बात कह रहा था। हाथापाई शुरू हुई जिसके बाद गुस्सा आ गया और फिर गोली मार दी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.