

RGA न्यूज़
स्टेशन रोड की बैंक आफ बड़ौदा शाखा के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा राजेश को गाेली मारे जाने के बाद शुक्रवार को बैंक ने अपना वक्तव्य जारी किया था। जिसमें पीड़ित व्यक्ति के परिवार को हर वित्तीय सहायता प्रदान करने की बात कहीं थी।
बरेली, स्टेशन रोड की बैंक आफ बड़ौदा शाखा के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा राजेश को गाेली मारे जाने के बाद शुक्रवार को बैंक ने अपना वक्तव्य जारी किया था। जिसमें पीड़ित व्यक्ति के परिवार को हर वित्तीय सहायता प्रदान करने की बात कहीं थी। वित्तीय सहायता मिलने के सवाल पर राजेश के भाई मुकेश ने कहा कि बैंक द्वारा फूटी कौड़ी नहीं दी गई। सवाल पर आरएम बैंक आफ बड़ौदा अतुल बंसल ने कहा कि पीड़ित का इलाज चल रहा है। इलाज के बाद आए खर्च की जो जानकारी स्वजन देंगे। वह वित्तीय सहायता स्वजन को दी जाएगी। शनिवार को स्वजन से टीम संग मुलाकात भी की गई। हालांकि, स्वजनों द्वारा बैंक अधिकारियों द्वारा किसी भी मुलाकात से इन्कार किया गया।
बैंक मैनेजर ने नहीं राहगीर ने दी थी पुलिस को घटना की जानकारी
पूरे घटनाक्रम में बैंक आफ बड़ौदा की स्टेशन शाखा की मैनेजर गीता भुसाल पर सवाल खड़े हुए। सवाल यह कि घटना के बाद गीता भुसाल ने राजेश को तत्काल अस्पताल नहीं पहुंचाया। घटना की सूचना उनके द्वारा नहीं दी गई। एक राहगीर ने स्टेशन चौकी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कोतवाली पुलिस पहुंची थी। एंबुलेंस की बजाय ई-रिक्शा से राजेश को स्वजन अस्पताल ले गए।
राजेश के भाई मुकेश इसी बात को आधार बनाते हुए कहते हैं कि यदि समय रहते बैंक मैनेजर भाई को अस्पताल भेज देतीं तो उसकी हालत इतनी खराब न होती। बैंक मैनेजर बराबर की दोषी हैं। कहा कि भाई का इलाज करा लूं, इसके बाद बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई के लिए आखिरी दम तक लडूंगा।
बैंक मैनेजर को बचाने में जुटा प्रबंधन
मामले में बैंक मैनेजर गीता भुसाल भूमिका पर स्वजन लगातार सवाल उठा रहे हैं। इस पर बैंक आफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर अतुल बंसल से सवाल किये गए। सवाल किया गया कि आखिर गीता भुसाल ने घटना की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी। वीडियाे में तो वह एंबुलेंस बुलाने की बात कह रही लेकिन, एंबुलेंस बुलाई नहीं। घटना के बाद भी गार्ड से असलहा नहीं लिया गया। गार्ड राजेश को दूसरी गोली भी मार सकता था। इस पर अतुल बंसल ने सफाई पेश करते हुए कहा कि इसमें बैंक मैनेजर की कोई गलती नहीं है। उसने पीड़ित की मदद को हरसंभव प्रयास किए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में सब साफ हो जाएगा।