![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_06_2021-chunav_21764219_0.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में क्रास वाेटिंग की आशंका काे लेकर सतर्क सतर्क हुई भाजपा, सपा
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए अब भाजपा से रश्मि पटेल और सपा से विनीता गंगवार मैदान में चुनावी ताल ठोक रही है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दोनों प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया।
बरेली, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए अब भाजपा से रश्मि पटेल और सपा से विनीता गंगवार मैदान में चुनावी ताल ठोक रही है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दोनों प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया। प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता नामांकन प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे। लेकिन नामांकन होने के बाद अब भाजपा और सपा के दिग्गजों को क्रास वोटिंग की आशंका सताने लगी है।
यही वजह है कि सपा ने क्रास वोटिंग करने वाले निर्वाचित सदस्यों के निष्कासन की भूमिका तैयार कर दी है। क्रास वोटिंग करने वाले निर्वाचित सदस्यों को छह साल तक पार्टी में वापसी नहीं हो सकेगी। इस फरमान के बाद अंदरखाने में सुगबुगाहट बढ़ गई है। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा का कहना है कि भाजपा के 13 निर्वाचित सदस्य क्रास वोटिंग नहीं कर सकते। फिर भी ऐसा हुआ तो कार्रवाई की संस्तुति होना तय है।