रामनगर-आगरा फोर्ट समेत चार जोड़ी ट्रेन का पांच जुलाा

harshita's picture

RGA न्यूज़

रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों इज्जतनगर मंडल से यात्री ट्रेनों के संचालन को भेजे गए प्रस्ताव में चार जोड़ी ट्रेनें पांच जुलाई से चलेंगी। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05056 रामनगर-आगरा फोर्ट स्पेशल का संचालन पांच जुलाई से होगा।

बरेली, रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों इज्जतनगर मंडल से यात्री ट्रेनों के संचालन को भेजे गए प्रस्ताव में चार जोड़ी ट्रेनें पांच जुलाई से चलेंगी। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05056 रामनगर-आगरा फोर्ट स्पेशल का संचालन पांच जुलाई से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को होगा। यह ट्रेन इज्जतनगर से रात 11.25 बजे, बरेली सिटी से 11.43 बजे, बरेली जंक्शन से 11.58 बजे दूसरे दिन बदायूं से मथुरा होते हुए आगरा फोर्ट के लिए रवाना होगी।

जबकि वापसी में यह ट्रेन 05055 आगरा फोर्ट से रामनगर से छह जुलाई से शुरू होगी। यह ट्रेन आगरा फोर्ट से रात 8.56 बजे चलकर अगले दिन भोर में 3.05 बजे जंक्शन, बरेली सिटी 3.20 बजे, इज्जतनगर 3.35 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में आरक्षण कराने पर ही यात्रा की अनुमति है। इसी प्रकार 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल का संचालन पांच जुलाई से, 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल का संचालन छह जुलाई से, 05333 रामनगर-मुरादाबाद स्पेशल का संचालन छह जुलाई से 05334 मुरादाबाद-रामनगर स्पेशल का संचालन छह जुलाई से, 05353 मुरादाबाद- काशीपुर स्पेशल का संचालन छह जुलाई से 05354 काशीपुर-मुरादाबाद स्पेशल का संचालन पांच जुलाई से किया जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.