![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-26skt_25_26062021_208_21776252_63047.jpg)
RGA न्यूज़
24 खाद की दुकानों पर कृषि टीम ने की छापेमारी
एक दुकान पर खाद की बिक्री पर लगाई गई रोक मांगा
संतकबीर नगर:- धनघटा में 14 व खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में 10 कुल 24 खाद की दुकानों पर कृषि विभाग की टीम ने शनिवार को छापा डाला। कमियां मिलने पर एक दुकान पर खाद की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई। विक्रेता से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। वहीं एक अन्य दुकान में 12 बोरी यूरिया कम मिलने पर चेतावनी दी गई। डीएपी के छह, एसएसपी के चार समेत खाद के कुल 13 नमूने लिए गए। इस छापेमारी से खाद विक्रेताओं में खलबली मची रही।
जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को धनघटा तहसील क्षेत्र के 14 दुकानों पर छापा डाला। इस दरम्यान दुकानों से खाद के आठ नमूने लिए गए। इसमें डीसीएफ-छितही में छापेमारी के दौरान स्टाक व रेट बोर्ड नहीं मिला। इस पर इस दुकान में खाद की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई। इसके साथ ही विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं इस तहसील क्षेत्र के किसान खाद भंडार-बंडा बाजार में छापेमारी के दौरान पता चला कि प्वाइंट आफ सेल(पीओएस)में जितनी यूरिया का स्टाक प्रदर्शित हो रहा है, उसके तुलना में दुकान में 12 बोरी यूरिया कम है। इस पर यहां के विक्रेता को चेतावनी दी गई है। इसके अलावा भूमि संरक्षण अधिकारी सतेंद्र तिवारी की टीम ने खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में 10 दुकानों पर छापा डाला। खाद के पांच नमूने लिए। किए गए। इस प्रकार टीम ने कुल 24 खाद की दुकानों पर छापा डाला। डीएपी के छह, सिगल सुपर फास्फेट(एसएसपी)के चार, जिक, सल्फर व एमओपी के एक-एक कुल खाद के 13 नमूने लिए गए। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि खाद की दुकानों पर छापा की कार्रवाई निरंतर होती रहेगी। विक्रेता पीओएस से ही खाद की बिक्री करें। किसान से आधार संख्या प्राप्त कर उनके जमीन के अनुपात में खाद दें। पीओएस के स्टाक एवं खाद कम मिलने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।I