RGA न्यूज़
जल्द खत्म होगा स्पुतनिक वी वैक्सीन का इंतजार।
कानपुर के नारायणा मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल को डा. रेड्डीज से ईमेल पर जानकारी दी गई है। पहली बार में हैदराबाद से स्पुतनिक वी वैक्सीन की 10 हजार डोज भेजी जाएंगी इसके लिए पहले ही डिमांड भेजी जा चुकी है।
कानपुर, रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। शहर में तीन जुलाई तक वैक्सीन के आने की उम्मीद है। पनकी स्थित नारायणा मेडिकल कालेज प्रबंधन को हैदराबाद स्थित डा. रेड्डीज ने ईमेल भेज कर जानकारी दी है। पहली बार में हैदराबाद से वैक्सीन की दस हजार डोज यहां भेजी जाएंगी। इसे कोविड पोर्टल या एप पर पंजीकरण कराकर लगवा सकते हैं। इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए रूस ने स्पुतनिक वी वैक्सीन तैयार की है। विश्व के 50 से अधिक देश इस वैक्सीन को अप्रूवल दे चुके हैं। वहीं रूस की डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड ने भारत में वैक्सीन तैयार करने के लिए हैदराबाद की डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज से हाथ मिलाया है। लखनऊ के अपोलो मेडिक्स में वैक्सीन आ गई है। शहर के पनकी स्थित नारायणा मेडिकल कालेज ने स्पुतनिक वी वैक्सीन की 10 हजार डोज की डिमांड भेजी थी। कंपनी ने तीन जुलाई तक भेजने की सूचना ईमेल के जरिए दी है। नारायणा ग्रुप के मैनेङ्क्षजग डायरेक्टर उदित नारायण ने बताया कि डा. रेड्डीज ने तीन जुलाई तक वैक्सीन मुहैया कराने की सूचना भेजी है। वैक्सीन सुरक्षित रखने का इंतजाम कर लिया गया है।
माइनस 20 डिग्री सेंटीग्रेट का रेफ्रीजरेटर : वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए माइनस 20 डिग्री सेंटीग्रेट का रेफ्रीजरेटर का इंतजाम किया गया है ताकि इसकी कोल्ड चेन मेंटेन रहे।
वैक्सीन लगवाने के लिए देने होंगे 1145 रुपये : स्पुतनिक वी वैक्सीन की एक डोज 948 रुपये की होगी। उसमें 47 रुपये जीएसटी पड़ेगा। इसके अलावा 150 रुपये वैक्सीन लगाने का चार्ज लगेगा। इस हिसाब से वैक्सीन की एक डोज लगवाने के लिए 1145 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।