कपिल देव के 83 ड्रीम की वर्षगांठ में शामिल हुए शहर का क्रिकेट प्रेमी, जानिए क्या-क्या हुआ

harshita's picture

RGA न्यूज़

लक्की अपने घर में सचिन वाल बनाकर पहले क्रिकेट प्रेमियों के बीच पहचाने जाते हैं

लक्की सिंह का भारतीय क्रिकेटरों से खासा लगाव है। वे हर विशेष दिन भारतीय टीम के खिलाडिय़ों के साथ उनकी खुशी में शामिल होते हुए दिख जाते हैं। 1983 विश्व कप के आयोजन में वे भारतीय टीम के खिलाडिय़ों के साथ शामिल रहे

कानपुर, शहर का क्रिकेट और यहां के प्रेमियों का जुनून शायद ही किसी से छिपा हो। मैच के दौरान हवन, यज्ञ करना और गलियों में सूनापन होना इसका उदाहरण पेश करता है। क्रिकेट प्रेमियों के जुनून के चलते ही कपिल देव के विश्व विजेता बनने की 38 वीं वर्षगांठ पर हुए जश्न में शहर के क्रिकेट प्रेमी लक्की सिंह शामिल हुए। दिल्ली में कपिल देव और उनकी 1983 की विश्व विजेता टीम के सदस्यों के साथ मनाए गए उत्साह में उन्हेंं शामिल होने का अवसर मिला।

फजलगंज निवासी कारोबारी लक्की सिंह का भारतीय क्रिकेटरों से खासा लगाव है। वे हर विशेष दिन भारतीय टीम के खिलाडिय़ों के साथ उनकी खुशी में शामिल होते हुए दिख जाते हैं। शुक्रवार देर रात हुए 1983 विश्व कप के आयोजन में वे भारतीय टीम के खिलाडिय़ों के साथ शामिल रहे। उन्होंने कपिल देव और टीम के अन्य दिग्गज खिलाडिय़ों के साथ उत्साह मनाया और उनको उपहार स्वरूप स्वयं बनाए शूज भेंट किए। टीम ने जश्न से पहले विश्व कप में खेले गए मुकाबलों के मैच दिलाकर उस दिन की यादों को ताजा कर दिया। सबसे खास बात यह रही है कपिल देव और टीम के सदस्यों ने उनके डिजाइन किए शूज पहनाकर इस खास दिन को मनाया। लक्की सिंह बतातें हैं कि इस तरह के आयोजन में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है। टीम ने जश्न से पहले विश्व कप में खेले गए मुकाबलों के मैच दिलाकर उस दिन की यादों को ताजा कर दिया। आपको बतातें चले की लक्की अपने घर में सचिन वाल बनाकर पहले क्रिकेट प्रेमियों के बीच पहचाने जाते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.