

RGA न्यूज़
लखनऊ में राज्यपाल के स्वागत के लिए रेड काॅरपेट बिछाई जाएगी।
सोमवार को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रविवार को राजधानी में फ्लीट का रिहर्सल किया गया। राष्ट्रपति सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगे। अभी तक की तैयारी के मुताबिक राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी राष्ट्रपति का स्वागत करने चारबाग स्टेशन जाएंग
राजभवन से चारबाग स्टेशन तक छावनी में तब्दीलः कुछ ऐसा नजारा राजभवन से चारबाग स्टेशन तक था। क्योंकि रविवार को राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व होने वाली फ्लीट का रिहर्सल होना था। सुबह से ही तैयारियां चल रही थी। सुबह 11:50 बजे फ्लीट आनी शुरू होती है जो डेढ़ मिनट तक वाहन आते रहते हैं। करीब पचास वाहन फ्लीट में शामिल थे। फ्लीट में शामिल वाहनों में बकायदा नंबरिंग होती है। पहले नंबर की कार जहां राज्यपाल की होती है, जिसमें दा फर्स्ट लेडी लिखा होता है। वहीं, नंबर दो कार मुख्यमंत्री की है। फ्लीट पोर्टिंको से मुख्य आरक्षण रेल केंद्र तक रही। पहले से मौजूद मंडलायुक्त रंजन कुमार, कमिश्नर डीके ठाकुर सहित प्रशासन के अधिकारियों ने सबसे पहले फ्लीट के वाहनों को कैसे खड़ा होना है और राष्ट्रपति कैसे निकलेंगे, उस पर चर्चां की।
फिर अफसरों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचकर उस स्थान का निरीक्षण किया जहां पहले से ही रेलवे द्वारा मार्किंंग की गई थी, जहां राष्ट्रपति का कोच रुकना है। यह कोच सीधे निकास प्रवेश द्वार पर रुकेगा। यहां उनके स्वागत के लिए रेड काॅरपेट बिछाई जाएगी, वहीं राज्यपाल, सीएम से लेकर कैबिनेट मंत्री व अन्य आला अफसर स्वागत करेंगे। पोर्टिंको में खड़े वाहनों से वह राजभवन तक जाएंगे। अफसरों ने प्लेटफार्म एक पर मौजूद वीवीआइपी लाउंज जो फिलहाल दो दिन के लिए पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है, उसका निरीक्षण किया। इसके बाद पार्सल घर जाकर व्यवस्थाएं देखी। पार्सल की तरफ भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
बाक्स
कई किमी. ट्रैक पर डाला गया चूनाः रेलवे अफसर भी स्टेशनों को चमकाने में लगे रहे। जिन ट्रैक पर अकसर गंदगी होती थी, आज भी चमक रहे थे। दशकों बाद ट्रैक पर चूना डाला गया था। वहीं सीसीटीवी कैमरे भी दुरुस्त किए गए और साफ सफाई चलती रही। पार्सल घर व प्लेटफार्म एक पर डाक सेवाओं से जुडे़ कार्यांलय के आसपास सुरक्षा बढाई गई है।
राज्यपाल पहली बार आएंगी स्टेशनः अगर राज्यपाल चारबाग स्टेशन आती है तो यूपी की राज्यपाल बनने के बाद पहली बार चारबाग स्टेशन आएंगी। वहीं सीएम भी लंबे समय बाद चारबाग स्टेशन आएंगे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने भी स्टेशन का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। बकायदा रेल सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस ने हर प्लेटफार्म पर जहां सुरक्षा बढ़ा दी है, वहीं पार्सल घर से लेकर मजार तक बाहरी व्यक्ति के आने जाने पर रोक है। वहीं ट्रैक के किनारे तक आउटर पर भी वर्दींधारी तैनात किए गए हैं।