![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-child_died_after_drown_in_river__21777175.jpg)
RGA न्यूज़
नदी में मासूमों के डूबने से मौत हो गई।
बिजनौर के गांव रसूलपुर मिठ्ठो उर्फ ढेल्ला में पहाड़ा नदी में बच्चों संग नहाने गए। दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिजनौर, गांव रसूलपुर मिठ्ठो उर्फ ढेल्ला में पहाड़ा नदी में बच्चों संग नहाने गए। दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन ने अभी कोई तहरीर थाने में नहीं दी है। ग्रामीणों ने बताया कि इनके साथ दो अन्य बच्चे भी गए हुए थे, जिन्होंने ही लोगों को डूबने की जानकारी दी थी।
बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर मिठ्ठो उर्फ ढेल्ला निवासी मुमताज का 8 वर्षीय पुत्र सोफियान व शाहजाद की 6 वर्षीय पुत्री फराह गांव के दो अन्य बच्चों संग पास में बह रही पहाड़ा नदी में नहाने के लिए गए थे। सोफियान व फराह नहाने के लिए नदी में उतर गए जबकि दो अन्य बच्चे वहीं नदी के पास में खड़े रहे। दोनों बच्चे नदी में उतरते ही पानी में डूबने लगें। दोनों को डूबते देख अन्य दोनों बच्चे मौके से घर की ओर दौड़ पड़े और परिजनों को सोफियान व फराह के डूबने के बारे में जानकारी दी। बच्चों की सूचना पर परिजन नदी की ओर दौड़े। परिजनों में नदी में छलांग लगाकर दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला और बढ़ापुर निवासी एक निजी चिकित्सक को उपचार के लिए दिखाया। जहां पर चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की और से अभी पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
मौत की सूचना से परिवार में मचा कोहराम
दोनों बच्चों को डाक्टर द्वारा मृत घोषित करते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके साथ गांव के अन्य लोगों के भी आंखों में आंसू आ गए। इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।