RGA न्यूज़
मेरठ में पकड़ा गया फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गिरोह।
फर्जी मार्कशीट बनाए जाने का धंधा करीब पांच साल से चल रहा था। इस दौरान फरार दंपती ने करीब पांच सौ से ज्यादा को डाक्टर और इंजीनियर की फर्जी मार्कशीट दी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में डिप्लोमा धारक भी बनाया।
मेरठ। फर्जी मार्कशीट बनाए जाने का धंधा करीब पांच साल से चल रहा था। इस दौरान फरार दंपती ने करीब पांच सौ से ज्यादा को डाक्टर और इंजीनियर की फर्जी मार्कशीट दी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में डिप्लोमा धारक भी बनाया। आनलाइन चल रही धोखाधड़ी की कक्षा को बंद कराने के लिए साइबर सेल की टीम भी जुट गई है।
नौचंदी थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि दो साल से आरोपित शास्त्रीनगर में काम कर रहा था। पकड़ा गया आरोपित बीकाम पास है। उसने अपने लिए भी फर्जी मार्कशीट तैयार की थी। उनको वह सैंपल के तौर पर भी इस्तेमाल करता था। उसने भी कुछ लोगों की मार्कशीट बनाई थी। बताया कि फरार दंपती ही ग्राहक तलाश करते थे। उन्होंने अपने रिश्तेदार और कुछ खास लोगों को भी मार्कशीट दी थी। 50 हजार से लेकर 70-80 हजार तक में सौदा तय होता था। कभी-कभी एक लाख रुपये तक मिल जाते थे। करीब पांच सालों से काम चल रहा था। वह डिप्लोमा, प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एनओसी, विभिन्न कालेजों के भरे और खाली परीक्षा फार्म और कापियां, दस्तावेज भी मिले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर जो एकाउंट बनाया हुआ है, उसकी जांच साइबर सेल की टीम कर रही है। बड़ी संख्या में लोग आनलाइन भी उनसे जुड़े हुए थे। कुछ एकाउंट नंबर भी उनको मिले हैं, जिसमें लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। हर बिंदु की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
ऐसे हुआ खुलासा
नौचंदी थाना पुलिस को काफी समय से क्षेत्र में फर्जी मार्कशीट बनाए जाने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस जांच में जुटी तो मामला सही निकला। पुलिस ने जी ब्लाक शास्त्रीनगर में एक मकान पर छापा मारा तो मौके से हर्षित बुद्धिराजा निवासी प्रहलाद नगर, हाल निवासी कीर्ति पैलेस थाना मेडिकल को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कुछ देर पहले ही मुख्य आरोपित जवाहर लाल रैना और उसकी पत्नी रीता रस्तोगी निवासी शास्त्रीनगर भाग गए थे। हर्षित ने बताया कि दो साल से फर्जी मार्कशीट बनाने का काम चल रहा था।
दस बोरों में समाया फर्जीवाड़ा
दो एलईडी, दो सीपीयू, दो प्रिंट्रर, हार्ड डिस्क, रीजनल एकेडमिक प्रोफेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के 44 परीक्षा और 42 एडमिशन फार्म, माध्यमिक विद्यालय विकास एवं प्रमाणीकरण परिषद के 36 माइग्रेशन व तीन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, दो टीसी, कक्षा 12 की विभिन्न नामों की 26 मार्कशीट, कक्षा 10 की 32 मार्कशीट, भारतीय समुदाय शिक्षा परिषद की बीबीएनवाइएस की विभिन्न वर्षो की एक मार्कशीट, सीएमएस एंड ईडी की विभिन्न नाम व विभिन्न वर्षो की 11 मार्कशीट, डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नालाजी की विभिन्न नाम व विभिन्न वर्षो की पांच मार्कशीट, डीसीएमएस एंड ईडी की विभिन्न वर्षो की विभिन्न नामों की चार मार्कशीट, डिप्लोमा इन लाइवसटुक एंड वेटेनरी साइंस की दो मार्कशीट, डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियोलाजी टेक्नालाजी की एक मार्कशीट, डिप्लोमा इन फायर फाइटिंग की एक मार्कशीट, डिप्लोमा इन फायर फाइटिंग एंड सेफ्टी मैनेजमेंट की एक मार्कशीट, डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग की दो मार्कशीट, डिप्लोमा इन नर्सरी की तीन मार्कशीट, एमडी नेचुरोपैथी की एक मार्कशीट, बीएएमएस की विभिन्न नामों की विभिन्न वर्षो की आठ मार्कशीट, भारतीय स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद बोर्ड के एनरोलमेंट व 41 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड असेन्सियल ड्रग्स डिप्लोमा की चार मार्कशीट, डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी की 04 मार्कशीट, भारतीय सामुदायिक चिकित्सा परिषद बोर्ड की 19 एनरोलमेंट, रीजनल एकेडमिक प्रोफेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट राफ्ति हाउस रेनाबाडी बहरामपुर गुरदासपुर पंजाब की 320 एडमिशन फाइल, यासिका पैरामेडिकल कालेज मानपुर जिला मुरादाबाद के भरे हुए नौ एडमिशन फार्म, राइट इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल मैनेजमेंट बरेली के भरे हुए 23 एडमिशन फार्म, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एंड आयुष यूनिवर्सिटी आफ छत्तीसगढ़ के छह खाली फार्म, नेशनल इमोनिसेशन प्रोजेक्ट कम्यूनिटी मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की छह खाली फार्म बुक, अब्दुल हक इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंस एंड हास्पिटल अमरोहा की 17 परीक्षा कापी, स्टाक रजिस्टर 01, डिस्पैच रजिस्टर 01, नंबर रजिस्टर 01, अन्य रजिस्टर 01 फीस रसीद बुक 03, डे-बुक 03 आदि बरामद हुआ।