RGA न्यूज़
जमुई के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद सनसनी।
जमुई के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। कई घंटों बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया।
(जमुई)। जमुई के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अपराधियों ने भूमि विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी। मामला थाना क्षेत्र के कटहराटांड़ गांव का है, यहां अपराधियों ने 25 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रामचरित्र यादव के एकलौते पुत्र रोहित यादव के रूप में हुई है।
घटना शनिवार देर रात की है। स्वजन द्वारा पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस दस घंटा बाद घटनास्थल पर पहुंची। इस कारण मृतक के स्वजनों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस के विलंब से आने से नाराज ग्रामीणों ने सोहजाना मोड़ के पास झाझा-जमुई एनएच 333 को जाम कर दिया। इस दौरान ग्रमीण आरोपित की गिरप्तारी की मांग कर रहे थे।
इधर, सूचना पर एसडीपीओ सतीश चन्द्र मिश्रा दलबल के साथ कटहराटांड़ पहुंच घटना की जानकारी ली। इसके बाद एसडीपीओजाम स्थल पहुंच मृतक के स्वजन को 24 घंटा के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। तब जाकर सड़क जाम टूटा। इस मामलें में मृतक की पत्नी ने पुलिस को एक आवेदन दिया है।
बताया जाता है कि शनिवार को रोहित बगल के गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने गया था। लौटने के क्रम में एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने रोहित की लाठी- डंडे से पिटाई की। जिसका निशान उसके शरीर पर देखा गया। आरोपितों द्वारा जमकर पिटाई करने से रोहित यादव की मौके पर मौत हो गई। हत्या को दूसरा रूप देने के लिए आरोपितों ने रोहित द्वारा बनाये जा रहे पानी की टंकी को तोड़ दिया और उसमें रोहित के शव को दिवाल के नीचे कर दिया।
स्वजन के हल्ला करने पर आरोपित वहां से भाग निकले। स्वजनों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार को दी परंतु रात में पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। रविवार की सुबह सात बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को उठाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणो के आक्रोश को देख पुलिस शव नहीं उठा पाई। ग्रामीणों ने शव के साथ सोहजाना मोड़ पर एनएच 333 को जाम कर दिया। मृतक के स्वजनों ने बताया कि 2016 से आठ एकड़ जमीन को लेकर गोतिया सीताराम यादव समेत कई लोगों से विवाद चल रहा है। इस मामले में थाना में तीन से चार मामले दर्ज हैं।