डीएम ने पोलियो उन्मूलन अभियान का किया आगाज

harshita's picture

RGA न्यूज़

डीएम ने पोलियो उन्मूलन अभियान का किया आगाज

नवादा रविवार से जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू हो गया। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल स्थित प्रसूता वार्ड में नवजात को पोलियो रोधी ड्राप पिलाकर अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने पांच वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चे को पोलियो रोधी खुराक जरूर पिलाएं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करें। घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएं। अभियान के दौरान यह ध्यान रखें कि कोई भी बच्चा छूटने ना पाए। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन ने भी लोगों से बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिले में तकरीबन साढ़े चार लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है।

नवादा : रविवार से जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू हो गया। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल स्थित प्रसूता वार्ड में नवजात को पोलियो रोधी ड्राप पिलाकर अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने पांच वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चे को पोलियो रोधी खुराक जरूर पिलाएं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करें। घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएं। अभियान के दौरान यह ध्यान रखें कि कोई भी बच्चा छूटने ना पाए। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन ने भी लोगों से बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिले में तकरीबन साढ़े चार लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार की थीम के साथ अभियान की शुरूआत की गई है। इसकी सफलता के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है। होम टू होम खुराक पिलाने के लिए 1000 टीमें गठित की गई हैं। वहीं 120 ट्रांजिट टीम, 25 मोबाइल टीम, 13 वन मैन टीम को लगाया गया है। इसके अलावा अभियान की मॉनिटरिग के लिए 343 सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सभी कर्मियों को हिदायत दी गई है कि घरों में जाकर बच्चों को ड्रॉप पिलाएं। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करें। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाएगा। मौके पर उपाधीक्षक डॉ एस डी अरैयर, यूनिसेफ के संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

सदर अस्पताल का लिया जायजा, दिए निर्देश

- 5 दिन ई पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का आगाज करने पहुंचे डीएम ने सदर अस्पताल का भी जायजा लिया उन्होंने अस्पताल परिसर में ध्वस्त किए जा रहे पुराने जर्जर भवनों के कार्यों को देखा। उन्होंने अधिकारियों कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने भवन को ध्वस्त करने के दौरान सुरक्षा का ख्याल रखें, ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को कोई परेशानी ना हो। ध्वस्त किए जा रहे भवनों के मलबे को जल्द हटाने का भी निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि 15 जुलाई तक काम को पूरा कर लिया जाए। इसमें कोई कोताही नहीं हो।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.