![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-train_21775425_05811176_0.jpg)
RGA न्यूज़
फिर शुरू हो रहा रांची-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन
रांची-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 28 जून से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को मूरी बोकारो स्टील सिटी नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो हजारीबाग रोड कोडरमा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ो से कानपुर रूकते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । देखें समय सारणी।
गया, रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कोडरमा व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते रांची और आनंद विहार टर्मिनल के बीच 02525/02526 रांची-आनंद विहार टर्मिनल-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून से अगली सूचना तक के लिए प्रारंभ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 02525 रांची-आनंद विहार टर्मिनल 28 जून से रांची से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को खुलेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनल-रांची स्पेशल 30 जून से आनंद विहार टर्मिनल से रांची के लिए प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को प्रस्थान करेगी। मुख्य
जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02525 रांची-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 28 जून से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को 23.55 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.58 बजे मूरी, 02.05 बजे बोकारो स्टील सिटी, 03.10 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, 03.44 बजे हजारीबाग रोड, 04.16 बजे कोडरमा, 08.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 13.20 बजे कानपुर रूकते हुए 19.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।
ऐसे होगी वापसी
वापसी में गाड़ी संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनल-रांची स्पेशल 30 जून से आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 08.00 बजे खुलकर 13.35 बजे कानपुर, 18.58 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 22.14 बजे कोडरमा, 23.25 बजे हजारीबाग रोड, 00.05 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, 02.15 बजे बोकारो स्टील सिटी, 03.20 बजे मूरी रूकते हुए 04.45 बजे रांची पहुंचेगी ।