पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, साढ़े सात लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य

harshita's picture

RGA न्यूज़

सदर अस्पताल में नवजात को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ करते सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ।

सिविल सर्जन ने सख्त रूप से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी को अभियान की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया ताकि अभियान में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत - प्रतिशत उपलब्धि मिल सके ।

समस्तीपुर, पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने सदर अस्पताल में नवजात को खुराक पिलाकर किया। सिविल सर्जन ने सख्त रूप से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी को अभियान की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया ताकि अभियान में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि मिल सके। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों के वेतन पर रोक लगाई जाएगी। पांच दिनी पल्स पोलियो अभियान 27 जून से एक जुलाई तक चलेगा। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. गिरिश कुमार, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. सुधानंद, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानन्द आदि उपस्थित रहे।

खुराक पिलाने के लिए लगाया गया 2476 दल

विभाग की ओर से आठ लाख 42 हजार 61 घरों में सात लाख पचास हजार 765 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। पोलियो कि खुराक पिलाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले में 2476 दल को लगाया गया है । जिसमें घर- घर दल में 2067, ट्रांजिट दल में 232, मोबाइल दल में 99, वन मैन दल में 78 को लगाया गया है। दल को निगरानी करने के लिए 775 सुपरवाइजर, सब डिपो में 136 को तैनात किया गया है। दरअसल, भारत में तो पोलियो के उन्मूलन के दावे किए गए। पिछले कई वर्षों से इस तरह का एक भी मामला सामने नहीं है। डब्लूएचओ की ओर से भी इसके बारे में कहा गया है कि भारत में इसका खतरा कम है । लेकिन, पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और भूटान में इसके मामले पूरी तरह से खत्म नहीं हुए है। ऐसे में इस बात की आशंका हमेशा बनी रहती है कि एक बच्चे से संक्रमण किसी भी रूप में भारत आ सकता है। इसलिए समय समय पर पोलियो वैक्सीन बच्चों को दिव्यांगता से बचाने के लिए दिया जाता है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.