थाना सुभाष नगर पुलिस ने चोरी की सात बाइक सहित चार अभियुक्त किये गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

 

मढ़ीनाथ चौकी इंचार्ज प्रदीप चौधरी सहित दो अन्य सब इंस्पेक्टर व चार सिपाही रहे शामिल

सुमित शर्मा वरिष्ठ संवाददाता
बरेली। थाना सुभाष नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जिसमे चार अभियुक्तों को सात चोरी की मोटरसाईकिल दो चाकू नाजायज बरामद हुए हैं। सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चौधरी,राजीव राठी, बाबू खाँ के साथ गश्त व वाहन चैकिंग के लिए थाना से रवाना होकर करगैना चौकी सामने  कांस्टेबल आशीष शर्मा,राजू राशिद व दीपक को  साथ लेकर वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी मुखविर से सूचना मिली  कि मोटरसाईकिल चोरी की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखायी देने वाला लड़का समीर एक दूसरे लड़के के साथ करेली मोड़ पराग दूध फैक्ट्री के पास पर मोटरसाईकिल पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन संख्या 4407 पर बैठे है और कही जाने की फिराक में है यदि जल्दी की जाये तो चोरी की गाड़ियों का बड़ा खुलासा हो सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके समस्त फोर्स को साथ लेकर तुरन्त करेली मोड पहुँच कर पर बाइक पर बैठे दो लड़को को पकड लिया पकडे गये एक लड़के ने अपना नाम समीर पुत्र इलाही वक्श निवासी जन सेवा अस्पताल के पीछे करगैना थाना सुभाषनगर बरेली वताया उम्र करीब 14 वर्ष पकड़े गये दूसरे लड़के ने अपना नाम तस्लीम पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम वरी निजामपुर जनपद बदायूँ हाल पता रहीस अहमद पुत्र नजीर अहमद करगैना कब्रिस्तान के पास किराये पर थाना सुभाषनगर बरेली उम्र करीव 18 वर्ष बताया।  दोनो लडको के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UP 25 AF 4407 पैशन प्रो लाल काला रंग के कागजात के बारे पूछा तो नही दिखा सके सख्ती से पूछताछ पर बताया कि यह मोटरसाईकिल हम दोनों ने अपने साथी सुहेल व सुमित के साथ मिलकर करीव एक सप्ताह पहले दिन में चौरासी घण्टा मन्दिर के सामने राजीव कालोनी से चोरी की थी उक्त मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में थाने से जानकारी की गई तो उक्त बाइक के सम्बन्ध में थाना सुभाषनगर पर मुoअoसo 250/21 धारा 379 भाoदoसo दर्ज है।सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनो ने बताया कि हमारे दोनो साथी सुहेल व सुमित करेली में शिव मन्दिर के पास सुमित मोटरसाइकिल मैकेनिक है।साथ ही बताया कि हम लोगो ने और भी बाइक कई बाइक चोरी की है जो सुमित के ही घर में रखी है सुहेल और सुमित मोटरसाइकिलों की पहचान छिपाने के लिये उन्हें काट रहे है इस पर सब पुलिस वाले गिरफ्तार अभियुक्त समीर व तस्लीम व वरामद बाइक के साथ लेकर करेली में शिव मन्दिर के पास सुमित के मकान पर आये मौके पर अभियुक्त सुमित पुत्र जगदीश प्रसाद  शिव मन्दिर के पास करेली उम्र करीव 20 वर्ष तथा अभियुक्त सुहेल पुत्र मुराद मसूरी निवासी करगैना थाना सुभाष नगर बरेली उम्र करीब 19 वर्ष घर के आगन में खड़ी मोटरसाईकिलो में खोल बाँध कर रहे थे कि दोनो को पकड लिया उक्त सुमित व सोहेल की  तलाशी ली गई तो दोनों की पहनी पेण्ट की दाहिनी जेब से एक एक चाकू बरामद हुआ  सुमित के घर आगन में खडी 06 अन्य मोटरसाइकिल बरामद हुई जो हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्लस लाल रंग UP 25 AJ5453, अपाचे बिना नम्बर प्लेट RTR ग्रे रंग जिसका चेचिस नं 0 चालान एप से उक्त चेचिस नम्बर के आधार पर रजिस्ट्रेशन संख्या UP 25 BL7732 पाया गया तीसरी डिलक्स काला रंग रजि 0 न 0 UP 25 CD 8580 पाया गया चौथी मो 0 सा 0 वाक्सर CT 100 लाल रंग चेचिस न  UP 25N9458 पाया गया है पाँचवी पैशन प्लस लाल काला रंग रजिस्ट्रेशन नंबर UP 25 AC 6132 पाया गया छटवी हीरो पैशन प्रो काला रंग रजि 0 HO UP 25 AP 9097 मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो चोरो ने बताया कि डिलेक्स एक महीने पहले सुभाषनगर चुगी के सामने शान्तिविहार से चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थान में मुoअoसo 191/21 धारा 3791PC पंजीकृत है पैशन प्रो काला रंग UP 25 AP 9097 को वटलर प्लाजा से चोरी करना बताया अन्य मोटरसाइकिल अन्य स्थानो से चोरी करना बताया जिसके सम्बन्ध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके मुल्जिमान ने यह भी बताया भी चारो लोग मिलकर चोरी करके सभी मोटरसाईकिलो को सुमित के मकान में ले जाते है और हुलिया आदि बदलकर छिपाकर चोरी छिपे सस्ते दामो में अजान व्यक्तियों को बेच देते थे।इसी से अपनी रोजी रोटी और शौक पूरे करते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम मे सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चौधरी,राजीव राठी, बाबू खाँ के साथ कांस्टेबल आशीष शर्मा,राजू  राशिद व दीपक शामिल रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.