बारात लेकर जा रहा पिकअप वाहन पलटा, 15 गंभीर

harshita's picture

RGA न्यूज़

कुंडम थाना क्षेत्र में लहसर से भानपुरा उमरिया जा रही बारात से भरी पिकअप अनियंित्रत होकर चैरई में महानदी मोड के पास पलट गई।कुंडम थाना क्षेत्र में लहसर से भानपुरा उमरिया जा रही बारात से भरी पिकअप अनियंित्रत होकर चैरई में महानदी मोड के पास पलट गई। पिकअप के पलटते ही उसमें सवार लोगों को चोट लगने से चीख पुकार मचाने लगे। चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। वहीं ग्रामीणाें ने घायलाें को पिकअप से निकालना शुरू किया। तब तक पुलिस मौके पर पहुंची अौर घायलाें को अस्पताल भिजवाया। जिसमें से 15 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं अन्य लगभग 20 लाेगों को मामूली चोटें आई है।

कुंडम टीआइ प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि सूचना मिली कि कुंडम से लगभग 15 किमी दूर शनिवार की शाम लगभग 5.30 बजे चैरई महानदी नदी मोड के पास पिकअप वाहन पलट गया है। पिकअप में लगभग 30 से अधिक लोग सवार थेे। जिसमें सभी को चोटें आई हैं। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और शहपुरा डिंडोरी और कुंडम से एम्बुलेंस मंगवाई। जहां घायल लहसर निवासी हुकुम सिंह बैगा, मुकेश बैगा, प्रकाश बैगा, बेडीलाल बैगा, सिंगलाल बैगा, शिव प्रसाद बैगा, तेजी लाल बैगा को कुंडम अस्पताल भिजवाया। वहीं घायल हरीशंकर बैगा, शुभम बैगा, रामस्वरूप बैगा, रामनरेश बैगा, धीरज कुमार बैगा, मानसिंह बैगा, धनसिंह बैगा, और तूफान नाथ को शहपुरा डिंडोरी िस्थत शासकीय अस्पताल भिजवाया गया। घायलों को गंभीर चोटें है, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं बाकि अन्य को मामूली चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार दिया गया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.