![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-tire_stole_21777432.jpg)
RGA न्यूज़
बहादुरगढ़ में कुछ और न मिला तो खड़ी गाड़ी के टायर ही चोरी कर ले गए
कार को ईंटों पर खड़ी करके चोर एक साइड के दो टायर उड़ा ले गए। अंदेशा है कि दूसरी साइड में जगह न होने से बाकी दो टायर चोरी नही हाे सके। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उसमें दो चोर नजर आ रहे है
बहादुरगढ़। शहर के सेक्टर-दो में कार के टायर चोरी की अनोखी वारदात हुई। कार को ईंटों पर खड़ी करके चोर एक साइड के दो टायर उड़ा ले गए। अंदेशा है कि दूसरी साइड में जगह न होने से बाकी दो टायर चोरी नही हाे सके। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उसमें दो चोर नजर आ रहे हैं। पुलिस को शिकायत दी गई है। सेक्टर-दो निवासी गुमान सिंह शेखावत की होंडा अमेज कार घर के बाहर खड़ी थी। वहां पर और भी गाड़ियां थीं, मगर उनकी कार को चोरों ने निशाना बनाया।
अल सुबह तीन बजे सीसीटीवी में दिख रहा है कि दोनों चोर दूसरी साइड से पार्क की दीवार फांदकर आते हैं और सीधे ही टायर उतारने लगते हैं। कुछ ही मिनट के अंदर दोनों टायर चोरी करके ले जाते हैं। घटना का पता परिवार को सुबह लगा। बाद में सेक्टर-छह थाना पुलिस काे शिकायत दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी चोराें का पता नहीं चल पाया है। घटना से सेक्टर वासियाें में अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है। पुलिस से रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है।