झज्‍जर जिले के खेतों में मृत मिला किसान, कान व मुंह से निकल रहा था खून, बोर्ड से करवाया पोस्‍टमार्टम

harshita's picture

RGA न्यूज़

झज्‍जर जिले के एक गांव के खेतों में एक किसान का शव संदिग्‍ध हालातों में मिला है

गांव मुनीमपुर के खेतों में रविवार सुबह एक किसान मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जब ग्रामीणों को इसका पता लगा तो परिवार वालों को सूचित किया गया। मृतक किसान के मुंह व कान से भी खून आ रहा था।

झज्जर:- झज्‍जर में एक अजीब सा मामला सामने आया है। यहां के गांव मुनीमपुर के खेतों में रविवार सुबह एक किसान मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जब ग्रामीणों को इसका पता लगा तो परिवार वालों को सूचित किया गया। मृतक किसान के मुंह व कान से भी खून आ रहा था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि अभी तक किसान की मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

- गांव मुनीमपुर निवासी रणबीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा करीब 36 वर्षीय राकेश खेतीबाड़ी करता था। खेतीबाड़ी से ही घर चला रहा था। शनिवार शाम तक वह ठीक था और देर शाम को वह घर से बाहर गया था। रविवार सुबह पता चला कि उसका शव खेतों में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे। जहां देखा कि धान की पराली पर पड़ा था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राकेश की मौत किस कारण से हुई है। राकेश की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं परिजनों ने किसी पर हत्‍या का शक भी नहीं जताया है। पुलिस उसी बयान के तहत कार्रवाई कर रही है जो स्‍वजनों ने दिए हैं।

- जांच अधिकारी जगदीप ने बताया कि पुलिस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक राकेश के पिता रणबीर के बयान दर्ज किए हैं। बयानों के आधार पर इत्फाकिया कार्रवाई की गई है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.