झज्‍जर में लघु सचिवालय में लगी आग, रिकॉर्ड रूम में रखा काफी सामान जलकर हुआ राख

harshita's picture

RGA न्यूज़

झज्‍जर में लघु सचिवालय में नए भवन के प्रथम तल पर आग लग गई, कारणों का पता नहीं चल पाया

लघु सचिवालय के नए भवन के प्रथम तल में रविवार सुबह करीब आठ बजे आग लग गई। भवन के तहसीलदार बिक्री कक्ष में लगी इस आग की वजह से वहां रखा काफी रिकार्ड जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

 झज्जर : जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय के नए भवन के प्रथम तल में रविवार सुबह करीब आठ बजे आग लग गई। भवन के तहसीलदार बिक्री कक्ष में लगी इस आग की वजह से वहां रखा काफी रिकार्ड जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। हालांकि, आग लगने का अभी तक कोई प्रारंभिक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सिटी थाना प्रभारी नर सिंह व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचते हुए जांच कर रही हैं।

हर स्तर पर जांच की जा रही है। मौके पर अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है। कुल मिलाकर, होने वाली जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आगजनी के पीछे का ठोस कारण क्या रहा। बता दें कि जिला मुख्यालय पर लघु सचिवालय के दो भवन है। एक भवन मुख्य प्रवेश द्वार है। जबकि, दूसरा भवन आफिसर कालोनी की रिहायशी से जुड़ा हुआ है। तीन तल वाले इस भवन के प्रथम तल पर अज्ञात कारणों के चलते आग लगी है।

रिकार्ड कम्पयूटराइज नहीं हुआ तो होगा नुकसान

तहसील कार्यालय के बिक्री कक्ष में यह आग लगी है। जिसमें जमीनों की खरीद-फ्रोख्त से जुड़ा हुआ रिकार्ड रखा हुआ था। वैसे तो पिछले लंबे समय से डाटा को कम्पयूटराइज करने का काम चल रहा था। अब यह रिकार्ड आनलाइन हो रखा था या नहीं, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो निश्चित ही यह बड़ी दिक्कत का सबब हो सकता है। अभी तक की जांच में किसी भी तरह के शार्ट सर्किट से जुड़कर भी दिखाई नहीं दे रहा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.