RGA न्यूज़
राजस्थान के जैसलमेर में जासूसी के संदेह में युवक को पकड़ा
कोतवाली पुलिस थाना अधिकारी बलवंतराम ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है कि जहां से उसे पकड़ा गया वह वहां कैसे पहुंचा। जहां उसे पकड़ा गया वह इलाका सामरिक महत्व का है। संदेह है कि वह जासूसी करता है।
जयपुर। पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर में स्थित सैन्य क्षेत्र में मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने जासूसी के आरोप में एक युवक को पकड़ा है। पकड़ा गया युवक जैसलमेर जिले के ही बासनपीर गांव का बाय खान है। भाया खान की सैन्य क्षेत्र में कैंटीन है। इस कारण उसकी पूरे सैन्य क्षेत्र में आवाजाही है। उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद सेना की इंटेलिजेंस टीम पिछले कुछ समय से निगरानी रख रही थी।
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय भाया खान भाया खान को शनिवार देर रात सैन्य क्षेत्र में टीएसपी वन गेट के पास पकड़ा गया। उससे रात में ही पूछताछ प्रारंभ हुई। इस दौरान उसके मोबाइल फोन में पाकिस्तान के साथ ही आस्ट्रेलिया,इंग्लैंड और श्रीलंका सहित कई देशों के फोन नंबर मिले। जिनसे वह लगातार संपर्क करता था। वह डायल नंबर का कोई रिकॉर्ड नहीं रखता था। फोन पर बात करने के बाद तत्काल रिकॉर्ड हटा देता था। सेना की इंटेलिजेंस टीम ने युवक को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। अब विभिन्न एजेंसियां उससे पूछताछ करेगी।
कोतवाली पुलिस थाना अधिकारी बलवंतराम ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है कि जहां से उसे पकड़ा गया वह वहां कैसे पहुंचा। जहां उसे पकड़ा गया वह इलाका सामरिक महत्व का है। संदेह है कि वह जासूसी करता है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी जैसलमेर के चांदण गांव से एक युवक को जासूसी के आरोप में पकड़ा था।