थोक बाजार में तेल और दाल हुए सस्‍ते, रिटेल में नहीं मिल पा रहा ग्राहकों को कम कीमतों का लाभ

harshita's picture

RGA न्यूज़

थोक बाजार में दालों और तेल के दाम में कमी आई है।

थोक बाजार में पिछले 10 दिनों में खाद्य वस्तुओं के दामों में आई गिरावट। महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। थोक में महंगाई भले ही कम हो गई है लेकिन रिटेल में भी दाम कम होने चाहिए। रिफाइंड और सरसों के तेल का भाव भी घटा है।

आगरा, महंगाई की मार से परेशान आम आदमी को पिछले एक सप्ताह में राहत मिली है। दाल से लेकर खाद्य तेलों के दामों में थोक बाजार में पांच रुपये किलो तक की कमी आई है। हालांकि रिटेल बाजार तक माल पहुंचते-पहुंचते उस पर मुनाफे का रंग चढ़ रहा है। बाजार में दामों में स्थिरता न होने से ग्राहक की जेब कट रही है। कई माह बाद दाल, सरसों का तेल और रिफाइंड के दामों में कमी आई है। मगर, यह कमी केवल थोक बाजार तक ही सीमित रह गई है। रिटेल बाजार में अभी भी अधिकांश दुकानदारों ने थोक बाजार में आई गिरावट के अनुसार अपने दाम कम नहीं किए हैं। दालों पर 10 रुपये किलो का मार्जिन लेकर चल रहे हैं। रिफाइंड थोक बाजार में 130 से 135 रुपये लीटर तक हो गया है। सलोनी और अन्य ब्रांड के सरसों के तेल के दाम में भी गिरावट आई है। मगर, ऐसे में जनता को थोक बाजार में आई गिरावट का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं, थोक व्यापारियों का कहना है कि मोतीगंज बाजार में थोक दामों पर खाद्य वस्तुओं ग्राहकों की दी जा रही हैं।

ये हैं थोक और रिटेल में अंतर

सामान - थोक - रिटेल

अरहर दाल - 94-96 - 103-108

उड़द छिलका - 76-84 - 100-104

उड़द धोबा- 88-100 - 110-120

काबुली चना- 88-100 - 100-120

मूंग धोबा - 83-88 - 95-98

मूंग छिलका - 75-85 - 85-100

रिफाइंड - 130-135 - 150- 155

सरसों का तेल सलोनी - 150 - 165

कोरोना के चलते वैसे ही परेशानी है, उस पर महंगाई ने परेशान कर रखा है। फुटकर बाजार में एक बार दाम बढ़ जाएं तो कम ही नहीं होते हैं। दुकानदार एक-दो रुपये कम कर दाम कम होने की बात कहते हैं। प्रशासन को इस ओर सोचना चाहिए। सोहिनी गुप्ता, गृहिणी

महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। थोक में महंगाई भले ही कम हो गई है, लेकिन रिटेल में भी दाम कम होने चाहिए। दुकानदार दाम तो बढ़ा देते हैं, लेकिन दाम कम नहीं करते। पदमा शर्मा, गृहिणी

पिछले 15 दिनों में दालों के दामों में थोक में पांच रुपये से लेकर आठ रुपये किलो तक की कमी आई है। आगे भी दामों में गिरावट रहने की उम्मीद लग रही है। थोक बाजार में ग्राहकों को थोक रेट पर ही दाल उपलब्ध करा रहे हैं। मोहित गर्ग, थोक दाल कारोबारी

पिछले 15 दिनों में रिफाइंड और सरसों के तेल के दामों में 20 रुपये लीटर तक की गिरावट आई है। लंबे समय बाद रिफाइंड और सरसों के तेल के दाम कम हुए हैं। इससे ग्राहकों को राहत मिली है। आदिल, थोक कारोबारी रिफाइंड

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.