![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_06_2021-27agcd51_21779169_6311.jpg)
RGA न्यूज़
बाह-कैंजरा मार्ग से निकलना मुश्किल, जलभराव ने बढ़ाई परेशानी
मार्ग के दोनों ओर और बस्ती की पानी की निकासी नहीं होने के कारण हो रही परेशानी
आगरा। बाह कस्बे से कैंजरा घाट तक जाने वाला मार्ग पर गढ्डों की वजह से लोगों मार्ग से निकलना मुश्किल हो गया है। मार्ग के दोनों और बस्ती के पानी की निकासी न होने के कारण गलियों व मुख्य मार्ग पर बने मकानों का घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर बह रहा है। जिसके चलते सड़क गढ्डों में तब्दील हो गई है। राहगीर रोजाना यहां गिरकर घायल हो रहे हैं। चंबल सेंचुरी आने वाले पर्यटक कैंजरा घाट व चंबल पट्टी क्षेत्र में इसी मार्ग से पहुंचते हैं। राहगीरों को यहां से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन लोगों की परेशानियों से अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। कई बार स्थानीय निवासी धरना प्रदर्शन कर मार्ग मरम्मत के लिए ज्ञापन तक दे चुके। क्षेत्रीय लोगों का कहना है मार्ग के दोनों ओर नाले नहीं बनेंगे तब तक समस्या का निदान होना मुश्किल है। घर में घुसकर किया हमला, पांच घायल