![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_06_2021-aa1_21779066.jpg)
RGA न्यूज़
आरसेटी का 70 दिन बाद सोमवार से प्रशिक्षण सत्र शुरू होने जा रहा है।
आरसेटी के निदेशक अतुल सिंह ने बताया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 20 अप्रैल से प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा था। 28 जून से दुबारा गैर आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ करने की अनुमति मिली है।
अलीगढ़, महामारी के चलते धनीपुर स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) का 70 दिन बाद सोमवार से प्रशिक्षण सत्र शुरू होने जा रहा है। बैंक ने इसकी अनुमति दी है।
20 अप्रैल से नहीं दिया गया प्रशिक्षण
आरसेटी के निदेशक अतुल सिंह ने बताया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 20 अप्रैल से प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा था। 28 जून से दोबारा गैर आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ करने की अनुमति मिली है। 847 बीसी सखी को भी प्रशिक्षण अलीगढ़ आरसेटी देगी। अभी तक कुल 152 को प्रशिक्षण दिया गया है। 30 जून से बीसी सखी बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ होगा। जल्द ही पशुपालन बैच का भी शुभारंभ किया जाएग। संस्थान द्वारा 63 प्रकार के प्रशिक्षण निशुल्क दिए जाते हैं। प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार इकाई की शुरुआत करने हेतु बैंक के माध्यम से लोन सुविधा भी है।