![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_06_2021-27ald_m_22_27062021_508-c-2_21778890_1652%20%281%29.jpg)
RGA न्यूज़
संकेतक बोर्ड से बाइक टकराने पर युवक की मौत, साथी गंभीर
पिसावा क्षेत्र के गांव दरगवां बिजली घर के निकट रिश्तेदारों को छोड़ कर लौट रहे बाइक सवार दो ममेरे भाइयों की बाइक सूचना बोर्ड से टकराकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में एक की मौत व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
अलीगढ़, पिसावा क्षेत्र के गांव दरगवां बिजली घर के निकट रिश्तेदारों को छोड़ कर लौट रहे बाइक सवार दो ममेरे भाइयों की बाइक सूचना बोर्ड से टकराकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में एक की मौत व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव चीती निवासी पूर्व प्रधान नत्थी लाल शर्मा की बहन गीता, उमेश व कांता भात नौतने चीती आई हुई थीं। उन्हीं के साथ उनका 28 वर्षीय भांजा मोहित शर्मा निवासी कानपुर जिला गौतमबुद्धनगर भी आया था। रविवार शाम भात नौतकर बहनें कार द्वारा अपनी ससुराल जा रही थीं। उनको विदा करने व पिसावा से कुछ सामान दिलाने पूर्व प्रधान का पुत्र प्रिस शर्मा और उनका भांजा मोहित शर्मा बाइक से पिसावा तक आए थे। पिसावा से लौटते समय दरगवां बिजली घर के निकट किसी वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे एक संकुचित संकेत बोर्ड के नीचे से निकल कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। लोहे के संकेत बोर्ड में सिर टकराने से प्रिस व मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर आसपास के किसान व राहगीर मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अलीगढ़ भिजवाया, जहां मोहित शर्मा ने दम तोड़ दिया।