RGA न्यूज़
भाजपा के जिला मंत्री पर घातक हमले के मामले में पुलिस ढिलाई से सदर विधायक राजकुमार पाल बेहद नाराज हैं।
हमले में घायल हुए लोगों को मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज की खातिर भर्ती कराया गया। हमले में घायल मालती देवी की हालत गंभीर है। इस घटना से कुपित सदर विधायक राजकुमार पाल का कहना है कि जिले की पुलिस निरंकुश हो गई है।
प्रयागराज, पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर गांव में भाजपा के जिला मंत्री और उनके परिवार पर घातक हमले की घटना में पुलिस की ढिलाई से सदर विधायक राजकुमार पाल बेहद नाराज हैं। पहले भी अपने चाचा की हत्या के बाद नाराजगी जता चुके विधायक ने अबकी फिर पुलिस को निशाने पर लेते हुए सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कहने के साथ ही शिकायत करने के लिए डिप्टी सीएम से मुलाकात की खातिर लखनऊ रवाना हो गए।
रविवार की सुबह किया गया था परिवार पर हमला
अचलपुर के रहने वाले भाजपा के जिला मंत्री राम आसरे पाल का पड़ोसी भगौती सिंह से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में रविवार को सुबह भगौती सिंह और उसके परिवार के लोगों ने घर में घुसकर भाजपा नेता की पत्नी मालती देवी (45), बेटी नंदनी (20) व भयाहू पूजा (38) पत्नी दिनेश को लाठी से मारा-पीटा। घर में तोड़फोड़ भी कर दी गई। भीड़ जुटी और फिर हमले में घायल हुए लोगों को मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज की खातिर भर्ती कराया गया। हमले में घायल मालती देवी की हालत गंभीर है। इस घटना से कुपित सदर विधायक राजकुमार पाल का कहना है कि जिले की पुलिस निरंकुश हो गई है। जिला मंत्री के परिवार पर भूमाफिया हमला कर रहे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। उन्होंने एएसपी पूर्वी को फोन करके जेल चौकी इंचार्ज को हटाने और जिला मंत्री के घर पर दो सिपाही तैनात करने को कहा। यही नहीं वह इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मिलने लखनऊ रवाना हो गए हैं