

RGA न्यूज़
मात्र 250 डोज कोविशिल्ड बचा हुआ है।
भागलपुर में कोराना टीका समाप्त हो गई है। इस कारण आज केवल टीटीसी टीकाकेंद्र में ही टीकाकरण किया जाएगा। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में कोविशिल्ड का 2740 डोज और 320 डोज कोवैक्सीन बचा था। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही टीका मंगवा लिया जाएगा।
भागलपुर में कोवैक्सीन समाप्त हो गई है। अत: जिले में केवल टीटीसी टीकाकेंद्र में ही टीकाकरण किया जाएगा, अन्य केंद्रों में नहीं। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि रविवार को जिले में कोविशिल्ड का 2740 डोज और 320 डोज कोवैक्सीन बचा था। कोवैक्सीन का 2810 लोगों को लगाने के बाद अब कोवैक्सीन समाप्त हो गई है। वहीं मात्र 250 डोज कोविशिल्ड बचा हुआ है। ऐसे में पूरे जिले में टीकाकरण करवाना संभव नहीं है। इसलिए केवल टीटीसी केंद्र में ही सोमवार को टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीन की आपूर्ति सोमवार को मिलने की संभावना है।
रविवार को वैक्सीन की कमी की वजह से हेल्थ वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्करों का पहला डेज नहीं लग पाया। छह फ्रंट लाइन वर्कर को बुस्टर डोज लगाया गया है। 56 बुजुर्ग, 18 से 44 वर्ष के 2316 युवा और 45 से 59 वर्ष के 157 लोगों का टीकाकरण किया गया।
वेक्सीनेशन केंद्र में शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा पालन
वेक्सीनेशन सेंटर में शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमण बढऩे का भी खतरा है। जहां भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, वहां की स्थिति भी एक जैसी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकार इस मामले में ध्यान भी नहीं देते। रविवार को टीटीसी टीकाकरण केंद्र में यही नजारा था। दोपहर एक बजे तक 135 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था। कई लोग बैठे भी थे। तो एक दर्जन से ज्यादा लोग एक-दूसरे के करीब थे। यानि उनके बीच दूरी कुछ भी नहीं थी। कई लोग मास्क भी नहीं लगाए थे। सुरक्षा गार्ड कई बार हटाने का प्रयास भी किया लेकिन नाकाम रहा। यहीं नजारा अन्य टीका केंद्रों का भी रहा। जबकि कोरोना होने की एक वजह शारीरिक दूरी का पालन नहीं करना भी है। क्योंकि भीड़ के बीच अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पीडि़त है तो इससे दूसरे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। फिजीसीयन डॉ. आरपी जायसवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण ज्यादातर भीड़ और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने से फैला है। अगर हम नहीं चेते तो कोरोना की तीसरी लहर आने में देर नहीं लगेगी।