![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_94.jpg)
RGA न्यूज़
26 जून को मौलवी ने दिया वारदात को अंजाम।
भागलपुर के पीरपैंती में झाड़-फूंक के नाम पर विवाहिता से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपित मौलवी गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला ने कहा- उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी। महिलाओं ने मौलवी के पास जाने की दी थी सलाह।
(भागलपुर)। पीरपैंती थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में झाड़-फूंक के नाम पर मौलवी द्वारा विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी। गांव की ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि लक्ष्मीपुर भोरंग हाल्ट के समीप पीर की मजार पर एक मौलवी रहता है, जो ठीक कर देता है।
लिहाजा, महिला 26 जून को दो बजे दिन मैं झाड़-फूंक करवाने मौलवी के पास गई। महिला ने बताया कि मौलवी ने मुझे एक मिठाई खिलाई और पानी पढ़ कर पिलाया। उसने कहा, 'मौलवी का दिया हुआ पानी मैंने पी लिया। इसके बाद मौलवी ने मुझसे कहा कि सब ठीक हो जाएगा। आंखे बंद कर लो और सो जाओ। इसके बाद उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया।'
महिला ने बताया कि बाद में वो अपने घर चली आई और उसने पति को सारी घटना की जानकारी दी। पति कुछ ग्रामीणों के साथ रविवार को मौलवी के पास पहुंचे तो सभी को देखते ही मौलवी फरार होने लगा। ग्रामीणों के सहयोग से पति ने मौलवी को धर दबोचा। इसके बाद पूरी सूचना पीरपैंती थानाध्यक्ष संजय सत्यर्थी को दी गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का बयान दर्ज करने एवं मेडिकल जांच व 164 का बयान करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं, संबंधित गांव में इस वारदात के बाद से सनसनी का माहौल है।
महिला पुलिस पीड़ित महिला से पूरा स्टेटमेंट ले रहीं हैं। मेडिकल की कवायद जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि अन्य कोई भी ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देने से पहले सोचे।
गौरलतब हो कि बिहार समेत देश के कई राज्यों से झाड़-फूंक के नाम पर दुष्कर्म की कई वारदातों को अंजाम देने संबंधी खबरें सामने आ चुकी हैं।