![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_06_2021-corona_21765027_2.jpg)
RGA न्यूज़
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 112 केस सामने आए
गुजरात में कोरोना संक्रमण के 112 नए मामले सामने आये हैं और 3 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। राज्य में अब तक कोरोना महामारी के कारण कुल 10051 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 3687 मरीज सक्रिय बताये गए हैं
अहमदाबाद, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 112 केस सामने आए जबकि 3 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में रविवार को 2 लाख 40985 लोगों को टीके लगाए गए। राज्य में अब तक दो करोड़ 48 लाख 79127 टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में है कोरोना से अब तक 10051 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 8 लाख 23 हजार 244 लोग संक्रमित हुए जिनमें से अब तक 8 लाख 08418 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 3687 है।
राज्य के विविध महानगरों में कोरोना के केस इस प्रकार हैं, अहमदाबाद महानगर पालिका में 24 केस एक की मौत, सूरत महानगर पालिका में 13 केस 0 की मौत, राजकोट 8, वडोदरा 14, जूनागढ़ महानगर पालिका 02, जामनगर 02, तथा भावनगर 00, गांधीनगर महानगर पालिका में 2 केस आए है। विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के केस प्रकार हैं वडोदरा 7, सूरत7, वलसाड, नवसारी 4-4 , कच्छ बनासकांठा 3-3, गीर सोमनाथ, जूनागढ़, खेड़ा,पंचमहाल, सुरेंद्रनगर 2-2, अमरेली ,आणंद, भरूच भावनगर जामनगर, मेहसाणा पोरबंदर, राजकोट में तापी में 1-1, जबकि अहमदाबाद अरवल्ली, बोटाद, छोटा उदेपुर, दाहोद, डांग ,देवभूमि द्वारका, गांधीनगर, महिसागर, मोरबी, नर्मदा, पाटन में साबरकांठा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया।