मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज पर फायर‍िंंग, रायबरेली में बाइक सवार बदमाशों ने क‍िया हमला

harshita's picture

RGA न्यूज़

त्रिपुला चौराहे के पास बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने चलाईं गाेलियां।

सोमवार की शाम लखनऊ जाने से पहले करीबियों से मिलने के लिए होटल से निकले। त्रिपुला चौराहे के पास पेट्रोल टंकी पर उन्होंने वाहन में डीजल भरवाया। इसके बाद रतापुर की ओर बढ़े ही थे कि तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ दो गोलियां चलाईं

रायबरेली। मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर नकाबपोश हमलावरों ने गोलियां चलाकर हत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि गोलियां उनकी कार पर लगीं और वे बाल-बाल बच गए। घटना लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर त्रिपुला चौराहे के निकट सोमवार की शाम हुई। शहर की सीमाओं की सील कर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

मूलरूप से शहर के किला बाजार निवासी मुनव्वर राणा सपरिवार लखनऊ में रहते हैं। यहां उनको पैतृक संपत्ति मिली है। उसी की देखरेख के लिए दो दिन पहले उनके पुत्र तबरेज राणा आए थे। वे होटल में रुके थे। सोमवार की शाम लखनऊ जाने से पहले करीबियों से मिलने के लिए होटल से निकले। त्रिपुला चौराहे के पास पेट्रोल टंकी पर उन्होंने वाहन में डीजल भरवाया। इसके बाद रतापुर की ओर बढ़े ही थे कि, तभी दो नकाबपोश हमलावर पल्सर बाइक पर सवार होकर उनकी कार के बाईं ओर आ गए ताबड़तोड़ दो गोलियां चलाईं। हमलावरों को शायद ये जानकारी थी कि तबरेज इसी साइड में बैठे होंगे, जबकि कार वे खुद ही चला रहे थे। गोली चलते ही वे नीचे झुक गए और ब्रेक लगा दी। साथ ही नीचे उतरकर लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन राउंड गोलियां चलाईं। इस बीच हमलावर रतापुर की ओर भाग निकल

शहर कोतवाल अतुल सिंह और सीओ सिटी महिपाल पाठक मौके पर पहुंचे। वारदात के संबंध में पूछताछ की। एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।संपत्ति के विवाद की बात आई सामनेतबरेज ने चाचा राफे राणा, जमील राणा, इस्माइल राणा शकील राणा और भतीजे यासिर राणा पर संपत्ति के विवाद में हमला कराने का शक जताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले का मामला पंजीकृत कर लिया है। 

सीसी फुटेज खंगाल रही एसओजी : हमलावरों की धर-पकड़ के लिए कोतवाल के साथ एसओजी को लगा दिया गया है। हाईवे किनारे लगे सभी सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि उनकी तस्दीक करके गिरफ्तारी की जा सके।

बाइक सवार हमलावरों ने तबरेज पर फायर किया है। उनको पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। पारिवारिक विवाद में हमला कराने की बात सामने आई है।  

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.