लखीमपुर में छेड़छाड़ से परेशान युवती का वीडियो वायरल, डीजीपी को ट्वीट के बाद दो आरोप‍ित ग‍िरफ्तार

harshita's picture

RGA न्यूज़

लखीमपुर पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार।

पीड़ित युवती ने बताया कि मुहल्ला देवीस्थान निवासी कलीम उसको रास्ते गली में आते-जाते छेड़ता व परेशान करता था। उक्त आरोपित की फार्म ऑनलाइन करने की दुकान है। वहां से उसने पीड़ित युवती का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया था

लखीमपुर। मोहम्मदी के एक मुहल्ले की युवती को दूसरे समुदाय के तीन लड़के छेड़छाड़ करके काफी परेशान कर रहे थे। पीड़ित युवती का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ और उसे डीजीपी को भी ट्वीट किया गया। इसमें पीड़ित युवती अपने साथ हो रही ज्यादती बयान कर रही है। इस ट्वीट के बाद आइजी लखनऊ रेंज ने एसपी को मामले में कार्रवाई के निर्दश दिए। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की एफआइआर दर्ज करके दो आरोपितों को जेल भेज दिया। 

पीड़ित युवती ने बताया कि मुहल्ला देवीस्थान निवासी कलीम उसको रास्ते, गली में आते-जाते छेड़ता व परेशान करता था। उक्त आरोपित की फार्म ऑनलाइन करने की दुकान है। वहां से उसने पीड़ित युवती का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया था। मोबाइल नंबर मिलने के बाद वह उसे परेशान कर ब्लैकमेल करने लगा। आरोप है कि वह उससे कह रहा है कि उसकी शादी नहीं होने देगा और उसके चेहरे पर तेजाब डालकर कुरूप कर देगा। यदि वह राजी-खुशी से नहीं मिलेगी तो उठाकर ले जाएंगे। बीती 26 जून की शाम छह बजे पीड़ित युवती गोला से मोहम्मदी अपनी स्कूटी से वापस आ रही थी। तभी गोमती मोड़ से लखहा गुरुद्वारे के बीच उक्त कलीम ने उसकी स्कूटी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और स्कूटी की चाभी निकालकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा और उसका हाथ मरोड़ दिया। चीखने-चिल्लाने पर राहगीर आ गए। तब उक्त आरोपित वहां से भाग गया। एसपी विजय ढुल ने बताया कि मामले की एफआइआर दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

मोहम्मदी इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित युवती ने बयान में फैजान व जबी का नाम भी लिया है। इसमें मुख्य आरोपित कलीम समेत दूसरे आरोपित फैजान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जबी की तलाश की जा रही है। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.