RGA न्यूज़
अंतरराष्ट्रीय बैड मिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति के साथ उदयपुर भ्रमण पर पहुंची
बैडमिंटन की ख्यातनाम खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति पारुपल्ली कश्यप के साथ उदयपुर पहुंची। जहां रात अपने पति के साथ पीछोला झील के बीच बनी लेक पैलेस में कैंडल लाइट डिनर लिया। वहीं बोटिंग के जरिए झीलों की खूबसूरती को भी निहारा। वह उदयपुर की उदयविलास होटल में ठहरी थी
उदयपुर, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति पारुवल्ली कश्यप के साथ वीर भूमि चित्तौड़गढ़ और उदयपुर की यात्रा पर आईं। इस बीच उन्होंने चित्तौड़गढ़ दुर्ग का भ्रमण कर उदयपुर की झीलों को निहारा। उन्होंने अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया के जरिए अपनी फोटो शेयर की हैं। उदयपुर भ्रमण के बाद सोमवार को साइना बैंगलुरु के लिए रवाना हो गईं।
बैडमिंटन की ख्यातनाम खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति पारुपल्ली कश्यप के साथ उदयपुर पहुंची। जहां उन्होंने रात अपने पति के साथ पीछोला झील के बीच बनी लेक पैलेस में कैंडल लाइट डिनर लिया। वहीं बोटिंग के जरिए झीलों की खूबसूरती को भी निहारा। वह उदयपुर की उदयविलास होटल में ठहरी थी। उन्होंने फतहसागर झील तथा पीछोला झील के साथ सिटी पैलेस का सौंन्दर्य निहारा। जिसकी फोटो उन्होंने साझा की है।
सांवलियाजी मंदिर भी पहुंची, नहीं कर पाई दर्शन
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल चित्तौड़गढ़ में दुर्ग का भ्रमण करने से पहले सांवलियाजी सेठ के दर्शन करने पहुंची थी लेकिन कोरोना महामारी के दौरान जारी गाइड लाइन के चलते वह सांवलियाजी के दर्शन नहीं कर पाईं। हालांकि मंदिर मंडल प्रबंधन ने साइना दंपती का स्वागत किया और मंदिर प्रांगण में ले गए। जहां उन्होंने मंदिर के शिल्प देखकर सराहना की।
उल्लेखनीय है कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इससे पहले आगरा और जयपुर घूमने के बाद चित्तौड़गढ़ होकर उदयपुर आई थीं। साइना अपने पति और कुछ चुनिंदा दोस्तों के साथ घूमने निकलीं हैं। बताया गया कि साइना और उसके मित्र मंडली सोमवार सुबह बैंगलुरु के लिए रवाना हो गईं।