![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-muz_21739085_1.jpg)
RGA न्यूज़
पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापे मार रही हैं।
भिवानी के बड़ेसरा हत्याकांड में गवाह पर फायरिंग का मामला। बदमाश एक बाइक छोड़कर भागे थे। वह सोनीपत नंबर की निकली। वहीं आरोप है कि आरटीआइ एक्टिविस्ट बलजीत के हत्याकांड में आरोपित पूर्व सरपंच गवाही न देने का दबाव बना रहा था
बवानी खेड़ा (भिवानी):- बड़ेसरा में आरटीआइ एक्टिविस्ट की हत्या के मामले में गवाह पर हुई फायरिंग के तार जेल से जुड़े हुए हैं। पूर्व सरपंच के साथ चल रही दुश्मनी में गोली चलवाने के आरोप लगे हैं। इसमें काफी आरोपित पहले से जेल में बंद है। जेल में बंद अब उन आरोपितों से पुलिस पूछताछ करेगी। इनको प्रोडक्शन वारंट पर लिया जा सकता है।
वहीं आरोपितों की ओर से प्रयोग की गई एक बाइक सोनीपत की निकली है। वहां पर पुलिस की टीम पता लगाने गई है। दूसरी तरफ पांचों आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। अभी तक किसी आरोपित की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार बड़ेसरा में दो बाइक पर आए पांच बदमाशों ने 40 वर्षीय राजकुमार पर घर में घुसकर फायरिंग कर दी थी। राजकुमार को गोली लगी थी। लेकिन, वह घर के अंदर व बाद में दीवार फांद कर दूसरे घर में कूद गया था। इससे वह बचा था।
क्रॉस फायरिंग के बाद बाइक छोड़ भागे थे बदमाश
घटना के समय राजकुमार की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने उसे बचाने के लिए फायरिंग की थी। फायरिंग दोनों तरफ से होने पर आरोपित फरार हो गए थे। लेकिन बदमाश एक बाइक मौके पर छोड़ गए। बाद में उन्होंने दो बाइक लूटीं। इसमें एक बाइक बीच में बंद हो गई थी। बदमाश बाइकों को बाद में हांसी में छोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस की तरफ से बनाई गई पांच टीमें अब उनकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
गवाही नहीं देने के लिए पूर्व सरपंच बना रहा था दबाव
वहीं घायल अपने भाई एवं आरटीआइ एक्टिविस्ट बलजीत की हत्या के मामले में गवाह है। आरोप है कि गवाही नहीं देने के लिए पूर्व सरपंच व उनका परिवार दबाव बना रहा था। राजकुमार नहीं माना तो उस पर हमला करवाया गया, जिसमें वह बच गया। राजकुमार ने पूर्व सरपंच के परिवार के लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। आरोपितों के पिछले मामले में जेल में बंद होने के कारण पुलिस उनसे वहीं जाकर या प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी।
पहले हो चुकी हैं पांच हत्याएं
बड़ेसरा में पूर्व सरपंच के खिलाफ आरटीआइ लगाकर उसका दसवीं का सर्टिफिकेट नकली साबित कर सरपंच की कुर्सी से हटवाने वाले बलजीत की 2017 में हत्या हुई थी। उस घटना में मृतक बलजीत के पिता और महेंद्र नाम के व्यक्ति की भी मौत हो गई थी। बाद में यह रंजिश बढ़ती रही और दो और हत्याएं हुईं। पुलिस की तरफ से परिवार को सुरक्षा दी जा चुकी है।
सोनीपत से जुड़े हैं तार
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात में प्रयोग एक बाइक सोनीपत के किसी व्यक्ति है। वहां पर पुलिस टीम को भेजा गया है। पता लगाया जा रहा है कि कहीं बाइक चोरी तो नहीं हुई थी। यदि नहीं तो वह किसके नाम से है। दूसरी बाइक का भी टीम अभी पता लगा रही है।
हमलावरों की तलाश में की जा रही छापेमारी
भिवानी के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने कहा कि जेल में बंद आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। उन पर राजकुमार बयान पर मामला दर्ज किया गया है। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही है।