

RGA न्यूज़
पानीपत में कोरोना संक्रमण दम तोड़ रहा।
पानीपत में कोरोना की दूसरी लहर अब दम तोड़ती दिख रही। अब पानीपत में महज 26 एक्टिव केस बचे हैं। पिछले 17 दिनों में 75 केस आए हैं। वहीं एक की मौत हुई। ऐसे में अब सावधान रहने की जरूरत की है। कोविड गाइडलाइन का पालन करें।
पानीपत, कोरोना की दूसरी लहर शून्य की ओर लौट चली है। 17 दिनों के अंतराल में 75 कोविड संक्रमित मिले, एक मौत हुई है। रविवार को कोई मौत नहीं हुई, एक नया मरीज मिला तो एक रिकवर भी हुआ है।
सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि संक्रमित युवक पुलिस लाइन निवासी है और गांव धर्मगढ़ वासी 13 साल का बालक रिकवर हुआ है। जिला में अब तक मिले 31 हजार 48 संक्रमितों में से 30 हजार 388 रिकवर हो चुके हैं। अभी तक जिला के 634 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। अंतिम मौत 14 जून को हुई थी।
डा. कादियान के मुताबिक कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया और वैक्सीन लगवाई तो संक्रमण का खतरा न के बराबर होगा।
2661 को लगाया टीका
वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि रविवार को छह सेशन आयोजित किए गए। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 1645 को पहला, 68 को दूसरा टीका लगा। 45 प्लस आयु वर्ग में 399 को पहली और 349 को दूसरी डोज लगाई गई।
शिविर में 190 की निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच
सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट, पानीपत की ओर से महावीर धर्मशाला में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें डा. अभिनव राय के नेतृत्व में 190 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। पानीपत एक्सपोर्टर एसोसिशन ने भी सहयोग दिया। मरीजों को मेडिसिन, आक्सीमीटर, थर्मामीटर, भाप मशीनें भी बांटी गई। इस मौके पर जिला प्रधान हरविंद्र सिंह लाडी, सरबजीत सिंह, राजिंद्र सिंह, सिमरन कौर, कंवल कौर मौजूद रहे।
42 हजार बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक
तीन दिवसीय पोलियो अभियान के तहत पानीपत की 122 स्लम बस्तियों, देहात में डेरे, ईंट भठ्ठों में पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की रविवार को शुरुआत हुई। पहले दिन 42 हजार 155 बच्चों को खुराक पिलाई गई। सोमवार-मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्लम बस्तियों में पहुंचकर दवा पिलाएंगी। बता दें कि तीन दिन में 90 हजार से सवा लाख बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य है।