![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज ब्यूरो लोहाघाट (चंपावत)
अवैध लीसे के साथ दबोचे गए आरोपी पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ
पुलिस और वन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को पाटी विकासखंड के दूरस्थ वालिक से 240 टिन अवैध लीसे से भरी दो पिकअप सहित दो आरोपियों को दबोचा। लीसा सहित आरोपियों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पाटी के थानाध्यक्ष दिवान सिंह और वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह ने चंपावत और अल्मोड़ा जिले की सीमा पर वालिक गांव के पास दो जीपों को रोककर तलाशी ली तो जीप में 240 टिन अवैध लीसा पाया गया। आरोपी वीरेंद्र सिंह उर्फ बालम सिंह (30) निवासी डोल शहरफाटक (अल्मोड़ा) की पिकअप 04 सीए-9025 में 120 टिन जबकि उमेश चंद्र (26) निवासी मल्ली दीनी पहाड़पानी, नैनीताल की पिकअप 04 सीए-2911 में 120 टिन अवैध लीसा मिला।
एसओ ने बताया कि लीसा अल्मोड़ा की ओर ले जाया जा रहा था। एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने लीसा पकड़ने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में दरोगा चंद्र सिंह रावत, दीपक प्रसाद, अनिल कुमार, वन दरोगा शंकर राम, मनोज कांडपाल आदि शामिल थे।