कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने मांगी माफी, विवादित टिप्पणी मामले में पंजाब एससी कमीशन के समक्ष हुए थे पेश

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

लुधियाना के सांसद और कांग्रेस नेता रवनीत बिट्टू। फाइल फोटो।

विवादित टिप्पणी मामले में पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष अपना लिखित माफीनामा पेश कर दिया। इसमें उन्होंने कहा कि उनका कभी भी यह मकसद नहीं था कि वह दलित समाज के प्रति कोई गलत भावना वाला बयान दें।

चंडीगढ़। लोकसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को विवादित टिप्पणी मामले में पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष अपना लिखित माफीनामा पेश कर दिया। आयोग की चेयरपर्सन तेजिंदर कौर ने बताया कि 21 जून, 2021 को पेशी के दौरान रवनीत सिंह बिट्टू ने अपना पक्ष रखा था। अपने पत्र में रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि उनका कभी भी यह मकसद नहीं था कि वह दलित समाज के प्रति कोई गलत भावना वाला बयान दें। यदि उनके बयान से किसी के मन को ठेस पहुंची है तो वह बिना शर्त माफी मांगते हैं।

बता दें कि पिछले दिनों अकाली दल और बहुजन समार्ज पार्टी में गठबंधन की घोषणा की गई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रवनीत बिट्टू ने कहा था कि अकाली दल ने श्री आनंदपुर साहिब और श्री चमकौर साहिब जैसी पवित्र सीटें बसपा को दे दी हैं। उनके इस बयान पर अकाली दल और विशेष तौर पर बहुजन समाज पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता ने दलितों की भावनाओं की ठेस पहुंचाई है। 

आदमपुर से अकाली दल विधायक पवन कुमार टीनू ने इसकी शिकायत पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष की थी। इसके बाद आयोग ने रवनीत बिट्टू को उसके समक्ष प्रस्तुत होने का नोटिस भेजा था। 21 जून को आयोग के समक्ष प्रस्तुत होकर बिट्टू ने लिखित माफीनामा दे दिया। बता दें कि बिट्टू लोकसभा में कांग्रेस के नेता पद पर भी विराजमान हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.